अफगानिस्तान में अमेरिका ने बमबारी की जिसमे 200 से ज्यादा बच्चे और तमाम लोगो की जान गई पढ़िए सोशल मीडिया का बेहतरीन लेख

यहां एक तालिबान का कमांडर आया हुआ था यह कहकर 100 से ज्यादा मासूम बच्चे जो हाफिज ए कुरान थे शहीद कर दिए गए -The Fakharpur City


यह है सो कॉल्ड मुहज्जिब दुनिया के ठेकेदार जहां जानवरों की भी कीमत और हुकूक होते हैं जहां अगर कोई  औरत अपनी बिल्ली को वक्त पर खाना ना दें उसे कैद रखे तो जेल चली जाती हैं


मगर तुम कोई जानवरों के बच्चे तो नहीं थे ना कि तुम्हारे लिए कोई इस बेगैरत दुनिया के
अपने ही बनाये हुए कानून पर अमल करवाने के लिए आवाज़ उठाये


तुम तो सिर्फ उम्मत ए मुस्लिमा हो मुस्लिम का खून हो जिस के बहने पर कभी कोई कोहराम नही मचता कभी DP चेंज नही होती कभी विश्व फोरम में कोई मसौदा नही बनता



और तुम्हारा जुर्म बस इतना ही तो नही था...



इससे बढ़कर  तो तुम उस कलाम ए पाक को अपने सीने में महफूज करके अपने रसूल मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम की तालीमात को पढ़ने का जुर्म करके फ़ारिग हुए थे तो तुम पर तो हवाई हमला बनता था
ना मेरे शेरों तुम तो कामयाब ठहरे मगर बहुत से हैं जो नाकाम है


इब्लीस जो इस वक्त पूरी दुनिया में मुस्लिम नस्ल कुशी की बदतरीन तारीख लिख रहा है कोई है जो उस पर बोले
कोई है जो इस जुर्म पर आवाज़ बुलंद करे
आह मगर कौन बोले


कि ज़बानें तालू से चिपक  गयी हैं
इस खौफ़ से की इनके डालर रोक लिए जाएंगे इनका कारोबार दलाली बन्द होंजायेगी
क़ौम  नवजवान डरा हुआ है कि उनके वीजे ना कैंसल हो जाएं


क़ौम का नवजवान अभी अपनी बाजियों को मेरा जिस्म मेरी मर्जी का पोस्टर लिख कर दे रहा है,


कहाँ है वह उम्मत जिसे कहा गया है कि तुम एक जिस्म हो ईमानी हक़ से लेकिन हम कौन सा हक़ अदा कर रहे हैं
कहाँ है वह उम्मत जो लहूलूहान तो है मगर मुत्तहिद नही है
यह हमें ऐसे ही मारेंगे हमें आपस मे लड़ाकर मारेंगे एक तन्हा बचेगा फिर उसे मारेंगे
यही तो पालिशी है दनियाँ के नाम निहाद सिक्युलवाद लिब्रलवाद और पूंजीवाद का मकसद

आप हमें फेसबुक और ट्विटर इंस्टाग्राम पर भी फॉलो 
कर सकते हो
Furkan S Khan

देश दुनिया में रह रहे भारतीय प्रवासियों से सम्बंधित समाचार, यहां मुख्य रूप से सऊदी अरब एवं गल्फ देशों में रह रहे भारतीय प्रवासियों से सम्बंधित हिन्दी भाषा में समाचार एवं शायरी प्रकाशित की जाती है, ताजा अपडेट के लिए बनें रहे हमारे साथ, (मूड क्यों है आप का खराब हमें फॉलो करें न जनाब) facebook twitter instagram youtube

एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव जरूर साझा करें

और नया पुराने
play_arrow Video diversity_3 Channel login Share Menu