बताते चले की 10 सभासदों पर आरोप मढ़कर, नगर पंचायत अध्यक्ष तस्लीम बानो क़े पति इंतज़ार अहमद ' मिथुन ने घाघरा नदी में छलांग लगा दी,
उससे पहले 10 सभासदो ने इन्तिज़ार अहमद मिथुन की शिकायत DM बहराइच को की थी, व करवाई की मांग भी की थी,
अब जरवल पुलिस द्वारा, इन्तिज़ार अहमद मिथुन पर पुलिस पर दबाव बनाने क़े लिए मुकदमा दर्ज कर लिया गया,
और मामले की बारीकी से जाँच की जा रही,
![]() |
फाइल फोटो : घाघरा में कूदने क़े बाद - मिथुन |
- उत्पीड़न या शियासत, पुलिस कर रही है बारीकी जाँच
- जरवल पुलिस द्वारा दबाव बनाने क़े लिए किये गए कारनामें क़े विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है
- जाँच में कई अहम मुद्दों पर पुलिस की नजर
- AIMIM पूर्व नेता मोहम्मद सदान ने फेसबुक लाइव आकर, मिथुन द्वारा सभासदो पर लगाए गए आरोपों का किया खंडन
मोहम्मद सादान ने 22 मार्च को फेसबुक पर लाइव आकर, इन्तिज़ार अहमद मिथुन पर करवाई की मांग की व, वायरल वीडिओ में 10 सभासदों व मोहम्मद सादान पर लगाए गए आरोपों का खंडन किया है,
मोहम्मद सादान ने इन्तिज़ार अहमद मिथुन को हिस्ट्रीसीटर बताते हुए कहा, की वों करवाई से बचने क़े लिए, किसी भी हद्द तक जा सकता है, और घाघरा में कूदना तों सिर्फ एक प्लानिंग थी, की पुलिस पर दबाव बनाया जा सके,....
जरवल चौकी इंचार्ज की तहरीर पर पुलिस ने पुलिस पर अनावश्यक दबाव बनाने के लिए जरवल चेयरमैन पति पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शुक्रवार को जरवल नगर पंचायत के सभासदों ने डीएम से मिलकर जरवल चेयरमैन पति इन्तिज़ार अहमद उर्फ मिथुन पर गम्भीर आरोप लगाते हुए जांच और कार्यवाही की मांग की थी। जरवल चौकी इंचार्ज देवेन्द्र प्रताप सिंह ने थाने पर तहरीर देकर आरोप लगाया है कि शुक्रवार शाम तीन बजे चेयरमैन पति इन्तिजार अहमद उर्फ मिथुन जरवल कस्बा चौकी पर आये और और बताया कि मेरे खिलाफ जरवल कस्बा से 10 सभासदो ने मेरे व मेरी पत्नी के खिलाफ वरिष्ठ अधिकारियो को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है। आप उन लोगो के खिलाफ अगर कानूनी कार्यवाही नही करते हैं,तो मैं कुछ भी कर सकता हूँ। यह कहकर वह चौकी जरवल कस्बा से चले गए कुछ देर बाद करीब छः बजे शाम को सूचना मिली कि चेयरमैन पति इन्तेजार अहमद उर्फ मिथुन द्वारा घाघरा घाट पुल से नदी में कूद गए है।घाघरा घाट पुल पर मौजूद पुलिस बल द्वारा स्थानीय लोगो की मदद से उनको नदी से बाहर निकलवाकर सी.एच.सी. मुस्तफाबाद में भर्ती कराया,जिन्हें डाक्टर ने इलाज के बाद घर भेज दिया। पुलिस पर अनावश्यक दबाव बनाने के लिए घाघरा नदी में कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया गया। प्रभारी निरीक्षक जरवलरोड रमेश रावत ने बताया कि इंतजार अहमद "मिथुन" के खिलाफ बी.एन.एस. की धारा 226 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
ब्यूरो रिपोर्ट - K सन्देश 24
समी अहमद ' कबीर