शीतला अष्टमी पर भव्य रूप से निकाली गई शोभायात्रा
हिंदू उत्सव समिति के
तत्वावधान में सम्पन्न हुआ होली मिलन मेला समारोह
जरवल बहराइच...
जरवल नगर में
हिंदू उत्सव समिति के तत्वावधान में होली मिलन समारोह एवं शीतला अष्टमी मेला का
आयोजन किया गया। नगर में स्थित संगत मंदिर से एक भव्य जुलूस तथा तरह तरह की
झांकियां निकाली गई, जो नगर भ्रमण करते मोहल्ला चौक, वैराकाजी, सराय, होते हुए लखनऊ
बहराइच हाईवे स्थित द्वारका झील के दशहरा ग्राउंड में भव्य होली मिलन मेला समारोह
का आयोजन किया गया। जिसमें सभी पात्रों को पुरस्कार वितरित किया गया। मुख्य अतिथि
पूर्व कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा व गौरव वर्मा रहे। पूर्व कैबिनेट मंत्री
के पुत्र गौरव वर्मा ने कहा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिस पर
तरह-तरह की सूचना चंद सेकंड में एक दूसरे तक पहुंचता है।पत्रकार कैलाश नाथ राना इस
क्षेत्र में बहुत ही अच्छा कार्य कर रहे हैं जो सराहनीय है। हिंदू उत्सव समिति
अध्यक्ष सचिन अग्रवाल ,हिंदू उत्सव समित संरक्षक कृष्ण मुरारी अग्रवाल, संरक्षक
प्रमोद कुमार लोकतंत्र सेनानी, विजय सर्राफ, जितेंद्र कसौधन, लवकुश कसौधन, त्रिवेणी
कसौधन, विजय कसौधन लीला संचालक घनश्याम चौरसिया दीपक गुप्ता संतोष श्रीवास्तव रमेश
चंद्र जायसवाल सुमित चौरसिया, स्वामीनाथ कसौधन,जगदीश प्रसाद कनौजिया व जरवल चौकी
प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र प्रताप सिंह, महेन्द्र कुमार व महिला कांस्टेबल सहित
भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहीं...