जरवल नगर पंचायत अध्यक्ष क़े हिस्ट्रीसीटर पति क़े खिलाफ सभासदों ने किया धरना प्रदर्शन,

 


बहराइच जिले क़े जरवल कस्बा, में नगर पंचायत अध्यक्ष क़े पति पर स्थानीय सभासदों ने गंभीर आरोप लगाए है,

पढ़े पूरी खबर विस्तार से -----


 बहराइच के जरवल नगर पंचायत के अध्यक्ष और हिस्ट्रीशीटर पति के विरुद्ध शुक्रवार को सभासदों ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। सभी का कहना है कि अध्यक्ष पति नगर पंचायत में बैठकर अपमानित करते हैं। साथ ही बोर्ड के सदस्यों और सभासदों पर गलत काम में हस्ताक्षर न करवाने पर दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी देते हैं। अध्यक्ष पति की गिरफ्तारी की मांग सभी ने की है।


जरवल नगर पंचायत क़े 10 वार्ड सभासद पहुंचे, जिलाधिकारी बहराइच क़े कार्यालय, 


जरवल नगर पंचायत के वार्ड नंबर आठ मोहल्ला कृष्णा नगर के सभासद राहुल चौरसिया की अगुवाई में शुक्रवार को 10 सभासद डीएम कार्यालय पहुंचे। सभी ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। सभी का कहना है कि नगर पंचायत अध्यक्ष तस्लीम बानो के पति इंतिज़ार अहमद उर्फ मिथुन के विरुद्ध जरवल रोड थाने में लगभग दो दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं। वह थाने का हिस्ट्रीशीटर है।




इसके बाद भी वह नगर पंचायत अध्यक्ष के कार्यालय में प्रतिदिन बैठक कर सभासदों का उत्पीड़न किया जा रहा है। सभासदों को जनहित का काम नहीं करने दे रहा है। इतना ही नहीं सरकारी कर्मचारियों को भी जनहित के काम में परेशान करता है। 


ब्यूरो रिपोर्ट 

समी अहमद ' कबीर ( संपादक ) K sandesh 24

एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव जरूर साझा करें

और नया पुराने
play_arrow Video diversity_3 Channel login Share Menu