वरिष्ठ पत्रकार राशिद अली के मामले का निस्तारण थाना प्रभारी रूपईडीहा रमेश रावत ने कराया

 वरिष्ठ पत्रकार राशिद अली के मामले का निस्तारण  थाना प्रभारी रूपईडीहा रमेश रावत ने कराया


पत्रकारों ने थाना प्रभारी रूपईडीहा का जताया आभार 


फाइल फोटो : निस्तारण पत्र 


ब्यूरो रिपोर्ट - समी अहमद कबीर ( संपादक )

रूपईडीहा बहराइच

थाना क्षेत्र रूपईडीहा निवासी एक फल के कारोबारी ने थोक फल कारोबारी और वरिष्ठ पत्रकार राशिद अली का फल का बकाया पैसा रोक लिया था जो बार बार मांगने पर भी नहीं दे रहा था इससे आहत होकर पीड़ित पत्रकार राशिद अली थाना प्रभारी रूपईडीहा रमेश रावत से मिले और अपनी समस्या से अवगत कराने के साथ ही विपक्षी पर कार्यवाही करने हेतु एक प्राथना पत्र दिया था थाना प्रभारी रूपईडीहा रमेश रावत ने पत्रकार के मामले गंभीरता से संज्ञान लेते हुए उपनिरीक्षक अब्दुल कादिर को मामले में जांच कर कार्यवाही करने का निर्देश दिया जांच अधिकारी उपनिरीक्षक अब्दुल कादिर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच की और आज मामले में पंचायत करवा कर मामले का निस्तारण करवा दिया है वरिष्ठ पत्रकार राशिद अली ने बताया कि थाना प्रभारी रमेश रावत और जांच अधिकारी उपनिरीक्षक अब्दुल कादिर ने जिस प्रकार से एक पत्रकार के मामले का निस्तारण कराया है इसके लिए वह बधाई के पात्र हैं और यह दिखा दिया है कि थाना क्षेत्र रूपईडीहा की पुलिस राष्ट्र के चौथे स्तंभ के सम्मान के लिए गंभीरता पूर्वक काम करती है इस मौके पर जिले के पत्रकार शकील अहमद और जिब्राइल खान, अकील अहमद भी मौजूद थे सभी पत्रकारों ने थाना प्रभारी रमेश रावत और जांच अधिकारी उपनिरीक्षक अब्दुल कादिर के प्रति आभार प्रकट किया है

एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव जरूर साझा करें

और नया पुराने
play_arrow Video diversity_3 Channel login Share Menu