भूपानी / फखरपुर बहराइच
![]() |
ब्लॉक फखरपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत भूपानी के दबंग सफाई कर्मी फूलचंद के द्वारा क्षेत्र में साफ सफाई न किए जाने की वजह से ग्रामीणों में रोस व्याप्त देखने को मिला, इस संबंध में जब मीडिया कर्मी ने वहां का जायजा लिया तो वहीं के ग्रामीणों ने बताया की कई बार फोन करने के बावजूद इस क्षेत्र में सफाईकर्मी के द्वारा साफ सफाई नहीं की जाती है कचडे भारी नालिया साफ नहीं किया जाता है वहीं के निवासियों ने यह भी बताया की ब्लॉक फखरपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत भूपानी के प्रधान प्रतिनिधि रामओतार भी हैं इसीलिए ग्रामीणों ने मीडिया कर्मी शशिधर त्रिपाठी से बताया की जो कचरा फेंकने के लिए गाड़ी ग्राम पंचायत में उपलब्ध है उस गाड़ी को ग्राम प्रधान अपना निजी काम करवा के घर में खड़ी करवा देते है सफाई कर्मी कभी नहीं आते हैं एक कहावत भी कही गई है की नीम के ऊपर चढ़ा हुआ करेलाभी कड़वा रहता है ऐसे दबंग सफाईकर्मी एवं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के ऊपर बहराइच जिले के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा जांच करने के बाद कड़ी कार्रवाई करने की आवश्यकता है अब देखना यह है की खबर प्रकाशित होने के बाद जिले के जिम्मेदार अधिकारी कार्यवाही करते हैं या ठंडे टोकरी में डालते हैं
ब्यूरो रिपोर्ट