![]() |
फाइल फोटो : पंचायत सहायक कुंडासपारा द्वारा लिखित अवकाश पत्र |
मामला जिला बहराइच क़े विकासखंड फखरपुर क़े ग्राम पंचायत कुंडासपारा का
मीडिया कर्मी ने BDO फखरपुर से इस संबंध में ज़ब बात की तों उन्होंने सफाई दी की मुझे इस मामले की जानकारी पूर्ण रूप से नहीं है,
तबीयत ख़राब होने की बात बताकर दो दिनों की अवकाश क़े लिए मौजूदा पंचायत सहायक श्रीमती प्रिया सिंह ने लिख क़े दिया अवकाश पत्र,
क्या है पूरा मामला
जनपद बहराइच क़े विकासखंड फखरपुर क़े ग्राम पंचायत कुंडासपारा में एक अजीबो गरीब मामला मीडिया कर्मियों क़े सम्पर्क में आया, जिसमे करीबन 6 महीनों की तनख्वाह एक पंचायत सहायक ससुराल में रहकर बिना डुइटी लिए ले रहीं है,
मामले का खुलासा तब हुवा ज़ब पंचायती राज्य विभाग द्वारा दो बार कुंडासपारा सहित ब्लॉक फखरपुर क़े कई पंचायत सहायको को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया, जिसमे कुंडासपारा क़े पंचायत सहायक की पोल खुलकर सामने आयी,
क्या है मौक़े की सच्चाई?
प्राप्त जानकारी क़े अनुसार ज़ब मीडिया कर्मियों को एविडेंस मिले तों जो सच्चाई सामने निकल कर आयी, जिसमे पंचायत सहायक सहित ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी सहित कई अधिकारीयों पर सवाल उठ रहे है,
पंचायत सहायक श्रीमती प्रिया सिंह पुत्री सुनील सिंह की शादी 6 महीने पहले गोण्डा जिला से हुई है और प्रिया सिंह प्रॉपर गोण्डा जिले की निवासी हो गई है, फिर भी वो अपने पिता क़े व्यवहार क़े कारण ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी क़े मिलीभगत क़े फल स्वरुप कुंडासपारा ग्राम पंचायत से पंचायत सहायक की तनख्वाह बिना डुइटी दिए ले रहीं है,
ज़ब इस बात की जानकारी मीडिया कर्मी को प्राप्त हुई तों, उस विषय में फखरपुर विकासखंड क़े BDO से सम्पर्क साधा गया तों उन्होंने भी ये कहते हुए पल्लू झाड लिया की मुझे इस मामले की पूर्ण रूप से जानकारी नहीं है,
अब सवाल ये उठ रहा है की क्या प्रसासन भी बिना डुइटी किये पंचायत सहायक को तनख्वाह देने क़े लिए तैयार है?
क्या प्रसासन को पंचायत सहायक क़े कार्यों की खबर नहीं है?
प्रधान व सेक्रेटरी क़े दबदबे में बिना डुइटी किये तनख्वाह दिया जा रहा है उसका जिम्मेदार कौन?
तबीयत ख़राब है मुझे दो दिनों का अवकाश चाहिए : प्रिया सिंह
ज़ब खबर प्रिंट मीडिया व डिजिटल मीडिया व गूगल पोर्टल पर जमकर वायरल हुई तों मामला परिजनों क़े व प्रधान सेक्रेटरी व BDO क़े संज्ञान में आया, और फ़ौरन पंचायत सहायक श्रीमती प्रिया सिंह में एक पंचायत सहायक ऑफिसियल ग्रुप में अपनी अर्ज़ी लगायी की मेरी तबियत ख़राब है दो दिनों का अवकाश चाहिए,
जिसपे ब्लॉक सचिव ने साफ मना कर दिया और कहा '
हम आपको अवकाश नहीं दें सकते आपको हर हाल में ये समीक्षा मीटिंग ज्वाइन करनी होंगी, 25/26/27 को सुशासन दिवस है उपस्थित रहना अनिवार्य है : ब्लॉक सचिव फखरपुर
पंचायत सहायक श्रीमती प्रिया सिंह क़े दों दिनों क़े अवकाश क़े अर्ज़ी पर ब्लॉक सचिव ने मंजूरी नहीं दी है, ब्लॉक सचिव ने कहा की 25/26/27 को सुशासन दिवस है आपको उपस्थित रहना अनिवार्य है, समीक्षा मीटिंग में उपस्थित रहना अतिआवश्यक है,
क्या इस मामले में पुनः BDO फखरपुर गंभीरता लेंगे या ये मामला फिरसे पहले की तरह ठंडे बसते में डाल दिया जायेगा
इतना पुख्ता सुबूत होने क़े बाद भी नहीं हो रहीं है जाँच, ये कोई गंभीर आंतरिक विषय है, आखिर कबतक सरकारी पैसे का दुरूपयोग किया जायेगा, कबतक ऎसी बिना डुइटी किये पंचायत सहायक को सरकार तनख्वाह देती रहेगी,
आगे की जानकारी के लिए बने रहे
K सन्देश 24 क़े साथ
ब्यूरो रिपोर्ट
समी अहमद ' कबीर
संपादक / लेखक