अवैध हॉस्पिटल संचालित करने वाले को भारतीय पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन ने जारी किया नोटिस


बहराइच जिले क़े जरवल नगर पंचायत अंतर्गत में लाइफ लाइन चिल्ड्रन नाम से चल रहा है बिना वैध डिग्री का हॉस्पिटल,

सरकारी डॉक्टर इस्तियाक अहमद जो सरकार से भी लेते है तनख्वाह और करते है प्राइवेट इलाज,

फ़ाइल फोटो : नोटिस भारतीय पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा, अवैध हॉस्पिटल को,


हॉस्पिटल संचालक ने कई बार पत्रकार को दी मुकदमे की धमकी 


क्या है पूरा मामला, पूरा मामला जानने क़े लिए पढ़े पूरी खबर,


पीड़ित पत्रकार राशिद अली की जुबानी,


मैं राशिद अली क्राइम ब्यूरो चीफ उत्तर प्रदेश व प्रदेश अध्यक्ष भारतीय पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश,,


मेरे द्वारा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जनपद के जरवल कस्बा में अवैध रूप से मानक विहिन चल रहे हॉस्पिटल न्यू लाइफ चिल्ड्रेन हॉस्पिटल जरवल की खबर प्रकाशित की थी जिस पर हॉस्पिटल संचालक ने मुझे खुद व एक महिला के जरिए फर्जी धमकाने व फर्जी केस में फंसाने की धमकी दी थी इसकी जानकारी मेरे द्वारा माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को दी गई जिस पर उन्होंने अपने कार्यकर्ता के सम्मान के लिए आर पार की लड़ाई की शुरुआत कर दी है उनके द्वारा हॉस्पिटल संचालक को इस संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी कर 3 दिन के भीतर जवाब तलब किया है जारी पत्र में भारतीय पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजू वर्मा ने हॉस्पिटल संचालित करने वाले को नोटिस के माध्यम स्पष्टीकरण मांगा है और हॉस्पिटल संचालक झोलाछाप डॉक्टर अजीमुद्दीन अज़्ज़ी द्वारा नोटिस का जवाब तीन दिन में नहीं दिया जाता है तो उनके अवैध हॉस्पिटल के विरुद्ध जिलाधिकारी, और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र लिख कर अवैध हॉस्पिटल को सील करने की मांग की जाएगी राष्ट्रीय अध्यक्ष राजू वर्मा ने कहा कि अपने संगठन के किसी पदाधिकारी और कार्यकर्ता का अपमान उनकी दी जाने वाली धमकी कतई बर्दास्त नहीं की जाएगी कोई भी आर पार की लड़ाई लड़ी जाएगी

ब्यूरो रिपोर्ट.
समी अहमद ' कबीर 
संपादक - K सन्देश 24

एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव जरूर साझा करें

और नया पुराने
play_arrow Video diversity_3 Channel login Share Menu