तरावीह के दौरान कुरान मुकम्मल, रोजेदारों ने जाहिर की खुशी

 तरावीह के दौरान कुरान मुकम्मल, रोजेदारों ने जाहिर की खुशी


कैसरगंज, बहराइच
फाइल फोटो : तरावी मुक़म्मल 

तरावी मुक़म्मल होने क़े आवाम ने इमाम को फुल माला पहनाकर नजराना देकर दी मुबारक़ बाद : वैरी महेशपुर 


 वैरीमहेशपुर के पश्चिम मोहल्ला मस्जिद में रमजान के पाक महीने में तरावीह के दौरान कुरान मुकम्मल होने पर रोजेदारों में खुशी की लहर दौड़ गई। इस मौके पर मौजूद लोगों ने एक-दूसरे को बधाइयां दीं और मुल्क में अमन-चैन व भाईचारे की दुआ मांगी। इस पवित्र अवसर पर रोजेदारों ने गुनाहों से तौबा कर अल्लाह से रहमत और बरकत की फरियाद की।गौरतलब है कि इस मस्जिद में लगातार दो वर्षों से हाफिज मोहम्मद दानिश अंसारी द्वारा तरावीह सुनाई जा रही है। इस बार भी उन्होंने तरावीह मुकम्मल कराई, जिसके बाद रोजेदारों ने उन्हें फूल-मालाओं से सम्मानित किया और नजराने भेंट किए।इस खास मौके पर मुतवल्ली अलाउद्दीन उर्फ सद्दाम, मुअजिन्न अनवर अली, पूर्व प्रधान मो. हसीब, हाफिज अलाउद्दीन, मुस्ताक अहमद, जियाउलहक, कलीमुद्दीन अंसारी, मो. शादाब, मो. नसीब, मेराज अहमद क्षेत्र पंचायत सदस्य, मुनसरीफ, इश्तियाक अहमद, इन्ताज अहमद, अनीस, हसीब, मो. सुल्तान अहमद, जिबराईल, नियाज अहमद, इनायतउल्लाह समेत क्षेत्र के कई लोग मौजूद रहे


ब्यूरो रिपोर्ट / समी अहमद ' कबीर

संपादक - K सन्देश 

एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव जरूर साझा करें

और नया पुराने
play_arrow Video diversity_3 Channel login Share Menu