फर्जी आय प्रमाण पत्र निरस्त करने की मांग,डीएम से की गई शिकायत
सखौता, जरवल ( बहराइच )
लेखपाल की मिलीभगत, से फ़र्ज़ी आय प्रमाण पत्र बनवाया गया, मामला बहराइच जिला क़े विकासखंड जरवल क़े ग्राम सखौता का है
ब्यूरो रिपोर्ट - समी अहमद कबीर
संपादक / लेखक - K सन्देश 24
फ़र्ज़ीवाडे का खुलासा, की गई उच्च अधिकारियो को शिकायत, करवाई की मांग, क्या होगा न्याय या फिर मामले को ठंडे बसते दिया जायेगा डाल : अपडेट पाने क़े जुड़े रहे - site:ksandesh24.in पर
बहराइच। जिले की विकास खंड जरवल क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सखौता निवासिनी फरजाना बेगम पत्नी मुस्लिम खान ने अधिकारियों को पत्र भेज कर फर्जी आय प्रमाण पत्र निरस्त करने की मांग की है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि गांव निवासी अन्सार अहमद खान ने अपनी पत्नी उम्मे कुलसुम के नाम से क्षेत्रीय लेखपाल उमेश सिंह से मिली भगत करके फर्जी आय प्रमाण पत्र बनवाया है। फरजाना बेगम ने उच्च अधिकारियों को पत्र भेज कर कड़ी कार्यवाही की मांग करते हुए फर्जी आय प्रमाण पत्र निरस्त करने की मांग की है। गांव निवासिनी फरजाना बेगम ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि उम्मे कुलसूम पत्नी अन्सार अहमद खान निवासी ग्राम पंचायत सखौता विकास खण्ड जरवल तहसील कैसरगंज जिला बहराइच द्वारा क्षेत्रीय लेखपाल से मिली भगत करके दि.07.01-2025 को 3500/-रुपये प्रतिमाह की दर से 42000/-वार्षिक आय प्रमाण पत्र निर्गत करवा लिया गया है जबकि उम्मे कुलसूम के ससुर मो. नईम वर्तमान समय में नलकूप चालक के पद पर कार्यरत है। तथा ग्राम सखौता में लगभग 8 से 10 बीघा में उनका पक्का मकान निर्माण है जो चारो ओर से बाउन्ड्रीवाल है जिसमें 50 लाख के सागौन के पेड लगे है तथा ट्रैक्टर ट्राली, व कई मोटर साइकिल है। तथा इनके घर में 1000 / पावर की सोलर पैनल लगा है। तथा मदरसा जन्नतुल उलूम नाम से विद्यालय भी ग्राम सखौता में संचालित है। तथा यूनियन बैंक की B.C भी गांव में संचालित है। तथा इन्डियन गैस व भारत गैस की सिलेंडर वितरण भी अपने घर से करते हैं। तथा आम की लगभग बड़े-बड़े कई बाग व लगभग 80 बीघा खेत भी है। और इनकी इनकम भी अधिक है। परन्तु उपरोक्त तथ्यों को छिपा करके फर्जी आय प्रमाण पत्र उम्मे कुलसुम के नाम बनवाया गया है।
![]() |
| फ़ाइल फोटो : शिकायत पत्र |
