![]() |
| फाइल फोटो : भारतीय किसान यूनियन ' भानू क़े पदाधिकारियों द्वारा ज्ञापन देते हुए, |
बहराईच भारतीय किसान यूनियन भानू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह एवं प्रदेश अध्यक्ष माननीय योगेश प्रताप सिंह व प्रदेश प्रभारी माननीय ऋषि मिश्रा के आदेशानुसार भारतीय किसान यूनियन भानू जनपद बहराइच की कार्यकारिणी में जो भी पदाधिकारी निष्क्रिय हैं उन्हें अवगत कराया जा रहा है कि जिला की मासिक पंचायत में यदि उपस्थित नहीं होती है तो उन्हें पद मुक्त करते हुए उनके स्थान पर सक्रिय पदाधिकारियों की पदोंउन्नति की जायेगी तथा संगठन में सक्रिय वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को रिक्त स्थानों पर ससम्मान मनोनीत किया जाएगा तथा संगठन के नियमों के तहत निष्क्रिय प्राधिकारी बतौर सदस्य/कार्यकर्ता रहेंगे । इसलिए तत्काल प्रभाव से जिला कार्यकारिणी के उन पदाधिकारी को पद मुक्त किया जाता है उनकी सूची दो दिन में जारी कर दिया जाएगा इसके साथ ही ब्लॉक रिसिया, ब्लॉक मिहींपुरवा, ब्लॉक शिव पुर, तहसील मोती पुर, तहसील कैसरगंज, की कार्यकारिणी भंग किया जाता है । क्योंकि तहसील अध्यक्ष व ब्लॉक अध्यक्ष तहसील ब्लाक व मुख्यालय पर लगातार काफी दिनों से मासिक पंचायत नहीं कर रहे हैं/निष्क्रिय हैं उन्हें किन कारण वश अपने अपने मुख्यालय में मासिक पंचायत नहीं किए जाने का कारण बताओ नोटिस है तथा एक सप्ताह के अंदर भंग किए जाने वाले पदाधिकारी अपना स्पष्टीकरण जिला नेतृत्व बहराइच को लिखित में देने का कष्ट करें अन्यथा उनको चिन्हित कर राष्ट्रीय नेतृत्व एवं प्रदेश नेतृत्व को अवगत कराया जाना सुनिश्चित है । तथा उनके स्थान पर नए सक्रिय कर्मठ लोगों को मनोनीत कर नियूक्ती प्रदान किया जाएगा जिससे संगठन में सक्रियता बनी रहे । लोगों के बीच में संगठन का विस्तार हो सके । जो किसान/मजदूर एवं संगठन हित में होगा।
