![]() |
फाइल फोटो : क्रांतिकारी पत्रकार परिषद |
बहराइच / उत्तर प्रदेश
क्रांतिकारी पत्रकार परिषद इकाई बहराइच की कार्यकारिणी कमेटी के गठन के लिए केंद्रीय प्रमुख राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल दूबे आजाद के निर्देशानुसार स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिषद बहराइच के सभागार में क्रांतिकारी पत्रकार डॉ दृगराज यादव जिला अध्यक्ष बहराइच की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई । उक्त बैठक में तमाम क्रांतिकारी पत्रकार परिषद के क्रांतिकारी पत्रकार साथियों की उपस्थिति में संगठन को अग्रणी करने के लिए विशेष रूप से चर्चा की गई । जिसमें पत्रकारिता के क्षेत्र में सुधार और पत्रकारों के अधिकारों की रक्षा पर भी चर्चा की गई । इस दौरान संगठन के उपस्थित पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा अपने-अपने विचार साझा किए । संगठन को मजबूत करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की गई । तथा जिला महासचिव डॉ घनश्याम वर्मा ने अपने प्रति भाषण में पत्रकारों पर हो रहे अत्याचार को क्रांतिकारी पत्रकार परिषद बहराइच अब नहीं सहेगा यदि पत्रकारों पर कोई भी अधिकारियों या कर्मचारी के द्वारा जुल्म ढाया जाएगा तो क्रांतिकारी पत्रकार परिषद जिला इकाई द्वारा मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा । कार्यकारिणी के गठन में रियाज़ अहमद जिला संरक्षक, प्रवीण मिश्रा तहसील प्रभारी कैसरगंज,तौहीद आलम तहसील अध्यक्ष कैसरगंज, रीतापाल मटेरा बहराइच, लझ्मी कैसरगंज, मोहम्मद वदूदूल हई जिला मंत्री, मुकेश कुमार मिश्रा प्रभारी महसी, फिरदौस आलम जिला संरक्षक, अनंत राम यादव तहसील प्रभारी कैसरगंज, शुभम कुमार वर्मा जिला सह मीडिया प्रभारी बहराइच , अशोक मिश्रा तहसील उपाध्यक्ष कैसरगंज, शहजादे खान सदर प्रभारी बहराइच, विजयपाल शर्मा तहसील प्रभारी, गुलशन अवस्थी तहसील सचिव म हसी, पुत्ती लाल यादव तहसील महासचिव कैसरगंज सहित तमाम पदाधिकारियों के साथ अन्य क्रांतिकारी पत्रकार सदस्य भी उपस्थित रहे ।
ब्यूरो रिपोर्ट
समी अहमद ' कबीर
