जनये हजरत इमाम हुसैन का मर्तबा क्या था एक बार का वाक़या है जब मस्जिदे नबवी मे जमाअ्त हो रही थी

जनये हजरत इमाम हुसैन का मर्तबा क्या था एक बार का वाक़या है जब मस्जिदे नबवी मे जमाअ्त हो रही थी

मस्जिदे नबवी मे जमाअ्त हो रही थी इमामुल अम्बिया जमाअ्त करा रहे थे पढ़ने वाले मुक़्तदी चारो खलीफ़ा थे हज़रते इमाम हुसैन की उम्र शरीफ़ 6 साल की थी मदीना शरीफ़ की गलियों में खेल रहे थे और मस्जिद में अचानक आ गए नाना के मुसल्ले की तरफ़ देखा नाना सज़्दे मे गए नवासे ने छलॉग लगाइ और कॉधे पर बैठ गए अर्श वाले हैरान फ़रिश्ते दमबख़ुद रह गए मगर रूह़े फ़ितरत मुस्कुरा रही थी



हज़रते जिबरईल पुकार उठे मौला ये क्या तमाशा है अल्लाह ने फ़रमाया जिबरइल ख़ामोश हो जाओ जिस बच्चे को तुम सज़्दे की हालत मे मुस्तफ़ा सल्लल्लाहो अलैही वसल्लम के कॉधो पर देख रहे हो इसी बच्चे ह़ुसैन को कल नेज़े पर चढ़ कर कु़रआ़न पढ़ते भी देखना 



आका़ ने इरादा किया की सज़्दे से सर उठाऊं इतने मे ह़ज़रत जिब्रइल आए और फ़रमाने ख़ुदावन्दी सुनाया जब तक ह़ुसैन अपनी मर्ज़ी से न उतरे तुम सज़्दे से सर न उठाना कमली वाले आक़ा ने नमाज़ लम्बी कर दी और 72 दफ़ा तस्बीह पढ़ी



ह़जरत ह़ुसैन अपनी मर्ज़ी से उतरे और हसते खेलते घर गए
अम्मा से कहा अम्मा आज अजीब बात हुइ मै नाना के कॉधे पर बैठ गया और नाना ने सज़्दे से सर न उठाया अम्मा ने कहा बेटे तुमने नमाज़ का ख़याल न किया नुबूव्वत का लिहाज़ न किया



हज़रत हुसैन ने कहा अम्मा इसमे एक राज़ है अम्मा ने कहा क्या राज़ है ह़ज़रत ह़ुसैन ने कहा नाना ने मेरे लिए 72 दफ़ा तस्बीह़ पढ़ी है और कल क़र्बला के मैदान मे इसके बदले नाना के दीन की ख़ातिर 72 तन क़ुर्बान कर दूंगा



आप हमसे Facebook Twitter Instagram YouTube Google Plus पर भी जुड़ सकते हैं
Furkan S Khan

देश दुनिया में रह रहे भारतीय प्रवासियों से सम्बंधित समाचार, यहां मुख्य रूप से सऊदी अरब एवं गल्फ देशों में रह रहे भारतीय प्रवासियों से सम्बंधित हिन्दी भाषा में समाचार एवं शायरी प्रकाशित की जाती है, ताजा अपडेट के लिए बनें रहे हमारे साथ, (मूड क्यों है आप का खराब हमें फॉलो करें न जनाब) facebook twitter instagram youtube

एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव जरूर साझा करें

और नया पुराने
play_arrow Video diversity_3 Channel login Share Menu