ब्रेकिंग न्यूज़ फखरपुर आज फखरपुर के बच्चों ने बेटी अशिफ़ा और उन्नाव रेप कांड को लेके केंडल लाइट मार्च निकाला जिसमे तमाम हस्तियां शामिल रहीं Kasmir Gange Rape Fakharpur candle light March The Fakharpur City

आज फखरपुर के बच्चों ने बेटी अशिफ़ा और उन्नाव रेप कांड को लेके केंडल लाइट मार्च निकाला जिसमे तमाम हस्तियां शामिल रहीं



आज फखरपुर के बच्चों ने जोरदार नारे के साथ आवाज बुलंद की बल्तकारियो भारत छोड़ो बलात्कारियों को फाँसी दो और साथ ही भारत सरकार से बलात्कारियों को फाँसी की सजा देने की मांग की

यह मार्च बहुत ही शांतिपूर्ण से निकला बच्चो का हौसला देने के लिए तमाम लोगो अपना समर्थन देने पौहचे

जानकारी के लिए आप को बता दे कि कठुआ में 8 साल की बच्ची के साथ एक मंदिर परिसर में सात लोगों ने चार दिन तक रेप किया था. उन बलात्कारियों में वो पुलिसवाले भी शामिल थे, जिन्हें जांच में लगाया गया था.  



कठुआ में आसिफा से गैंगरेप के मामले ने पूरी तरह राजनीतिक रंग ले लिया है. आसिफा से गैंगरेप और हत्या के मामले में जम्मू-कश्मीर में लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं. दो समुदायों के बीच तनाव बढ़ गया है. स्थानीय बार एसोसिएशन खुलकर आरोपियों के पक्ष में आ गई है.



यह पूरा मामला 12 जनवरी को सामने आया था, जब लड़की के पिता मोहम्मद यूसुफ ने हीरानगर थाने में केस दर्ज कराया था. 10 जनवरी को उनकी बेटी जंगल में घोड़े के लिए चारा लेने गई थी, जिसके बाद वह नहीं लौटी. शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था

इसी को लेके फखरपुर के युवाओं में भी देशभक्ति का जोश देखने को मिला फखरपुर के सभी युवाओ की मांग है बलात्कारियों को फाँसी की सजा दे भारत सरकार 
Furkan S Khan

देश दुनिया में रह रहे भारतीय प्रवासियों से सम्बंधित समाचार, यहां मुख्य रूप से सऊदी अरब एवं गल्फ देशों में रह रहे भारतीय प्रवासियों से सम्बंधित हिन्दी भाषा में समाचार एवं शायरी प्रकाशित की जाती है, ताजा अपडेट के लिए बनें रहे हमारे साथ, (मूड क्यों है आप का खराब हमें फॉलो करें न जनाब) facebook twitter instagram youtube

एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव जरूर साझा करें

और नया पुराने
play_arrow Video diversity_3 Channel login Share Menu