दंगाई चैनल को धार्मिक कट्टरता फैलाने वाले सुदर्शन न्यूज़ को अल्पसंख्यक आयोग ने भेजा नोटिस

दंगाई चैनल को धार्मिक कट्टरता फैलाने वाले सुदर्शन न्यूज़ को अल्पसंख्यक आयोग ने भेजा नोटिस

नई दिल्ली: दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग ने उत्तरी दिल्ली के बवाना के बारे में एक रिपोर्ट प्रसारित करने के संबंध में सुदर्शन न्यूज़ चैनल को नोटिस जारी किया है। उक्त चैनल ने 11 मई को एक कार्यक्रम प्रसारित करके बवाना के रहने वालों को बंगलादेशी और रोहिंग्या बताया था, जबकि वह भारतीय नागरिक दिल्ली के विभिन्न इलाकों से लाकर बाकायदा सरकारी तौर पर सालों पहले उस इलाके में बसाए गए हैं।


आयोग ने सुदर्शन टीवी के मैनेजिंग डाईरेक्टर को आदेश दिया है कि दस्तावेजी सबूत के साथ जवाब दें कि बवाना के नागरिक बंगलादेशी और रोहिंग्या हैं? अगर चैनल यह नहीं कर सकता है तो माफ़ी मांगे और बताये कि संबंधित रिपोर्टरों और स्टाफ रायटर्स के खिलाफ उसने क्या एक्शन लिया।


जिन्होंने यह झूठी खबर प्रसारित की, जिसकी वजह से भारतीय नागरिकों के खिअल्फ़ साम्प्रदायिक माहौल बना और दंगा होने की आशंका पैदा हुआ। आयोग ने सुदर्शन टीवी को आगे आदेश दिया है कि इस माफीनामे को टीवी पर भी चलाया जाए और साथ ही यह भी लिख दिया जाए कि उक्त चैनल अब दोबारा इस तरह की गैर जिम्मेदाराना हरकत नहीं करेगा


आप को बता दे सुदर्शन न्यूज़ चैनल आए दिन मुस्लिम विरोधी खबर चलता रहता है जिस की सोशल मीडिया पर जम कर आलोचना होती है और ट्रोल भी होता है

आप हम से Facebook Twitter Instagram Google Plus YouTube पर भी जुड़ सकते हो 
Furkan S Khan

देश दुनिया में रह रहे भारतीय प्रवासियों से सम्बंधित समाचार, यहां मुख्य रूप से सऊदी अरब एवं गल्फ देशों में रह रहे भारतीय प्रवासियों से सम्बंधित हिन्दी भाषा में समाचार एवं शायरी प्रकाशित की जाती है, ताजा अपडेट के लिए बनें रहे हमारे साथ, (मूड क्यों है आप का खराब हमें फॉलो करें न जनाब) facebook twitter instagram youtube

एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव जरूर साझा करें

और नया पुराने
play_arrow Video diversity_3 Channel login Share Menu