बॉलीवुड से खबर आरही है सोनम कपूर के चाहने वालो के लिए यह खबर बहुत बुरी है

सोनम कपूर की शादी पर मीडिया में चल रही अटकलों पर कपूर और आहूजा परिवार ने विराम लगा दिया. कपूर और आहूजा परिवार की ओर से जारी बयान में कहा गया कि सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी 8 मई को मुंबई में होगी


दोनों परिवारों ने संयुक्त बयान में कहा है, ‘कपूर और आहूजा परिवार को सोनम और आनंद की शादी से जुड़ी घोषणा कर काफी खुशी हो रही है। शादी आठ मई को मुंबई में होगी



बयान में कहा गया है, ‘चूंकि यह एक निजी मामला है, हम आपसे परिवार की निजता की जरूरत का सम्मान करने का अनुरोध करते हैं. अपने जीवन के इस खास लम्हे का जश्न मनाते हुए हम आपके आशीर्वाद और प्यार के लिए आप सब का आभार जताना चाहते हैं


बता दें कि 32 वर्षीय सोनम कपूर दिल्ली के बिजनेसमैन आनंद आहूजा के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. दोनों का अफेयर लंबे समय तक सुर्खियों में रहा, लेकिन सोनम कपूर या आनंद आहूजा ने इसे लेकर आॅफिशियली कभी कुछ नहीं कहा था. कुछ दिन पहले ही दोनों की शादी की खबरें सुर्खियां बनीं और ये खुलासा हुआ कि सोनम जल्द ही आनंद से शादी करने जा रही हैं


चर्चा में रही सोनम की शादी



सोनम कपूर और आनंद आहुजा की शादी को लेकर ये चर्चा भी थी कि ये कपल अपनी शादी में कोई कार्ड नहीं छपवाएगा. सोनम की शादी को खबरें आई कि मेहमानों को ई-इन्विटेशन भेजा जाएगा. इन कस्टमाइज्ड कार्ड्स में गेस्ट के नाम लिखे होंगे. दो पेज का ये इन्विटेशन कार्ड ग्रीन और बेज कलर का होगा. इसके साथ ही कुछ स्टिकर्स भी छपवाए जाएंगे. ताकि कोई बिन बुलाया मेहमान शादी में ना घुस आए. गेट पर एंट्री के समय मेहमानों तो मोबाइल पर अपना इन्विटेशन कार्ड दिखाना होगा. यह सारी तैयारी पेपर बर्बादी को रोकने के लिए हो रही है


शादी की रस्मों की शुरुआत 7 मई से होगी. मेहंदी और हल्दी की रस्म सोनम कपूर के बीकेसी रेजिडेंस पर होगी. इस दिन की कलर थीम व्हाइट रखी गई है. सभी मेहमान व्हाइट कलर के एथनिक वीयर में नजर आएंगे. शादी के तुरंत बाद सोनम अपनी फिल्म ‘वीरे दि वेडिंग’ के प्रमोशन में जुट जाएंगी. उनकी ये फिल्म 1 जून 2018 को रिलीज होने वाली है


आप हम से Facebook Twitter Instagram YouTube Google Plus पर भी जुड़ सकते हैं
Furkan S Khan

देश दुनिया में रह रहे भारतीय प्रवासियों से सम्बंधित समाचार, यहां मुख्य रूप से सऊदी अरब एवं गल्फ देशों में रह रहे भारतीय प्रवासियों से सम्बंधित हिन्दी भाषा में समाचार एवं शायरी प्रकाशित की जाती है, ताजा अपडेट के लिए बनें रहे हमारे साथ, (मूड क्यों है आप का खराब हमें फॉलो करें न जनाब) facebook twitter instagram youtube

एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव जरूर साझा करें

और नया पुराने
play_arrow Video diversity_3 Channel login Share Menu