कुतुबुद्दीन ऐबक की वो कहानी जो इतिहास के पन्नो में दबा दी गयी एक बार जरूर पढ़ें ~ Fakharpur

कुतुबुद्दीन ऐबक के बारे में बचपन में एक कहानी पढी थी ये वही हैं जिन्होंने क़ुतुब मीनार बनवाया है
फ़ोटो साभार फेसबुक


एक बार वो शिकार खेल रहे थे तीर चलाया और जब शिकार के नज़दीक गए तो देखा कि एक किशोर उनके तीर से घायल गिरा पड़ा है

कुछ ही पल में उस घायल किशोर की मौत हो जाती है पता करने पर मालूम हुआ कि वह पास के ही एक गाँव में रहने वाली वृद्धा का एकमात्र सहारा था और जंगल से लकड़ियाँ चुन कर बेचता और जो मिलता उसी से अपना और अपनी माँ का पेट भरता था

कुतुबुद्दीन उसकी माँ के पास गया बताया कि उसके तीर से गलती से उसके बेटे की मौत हो गयी है माँ रोते-रोते बेहोश हो गयी 

फिर कुतुबुद्दीन ने खुद को क़ाज़ी के हवाले किया और अपना ज़ुर्म बताते हुए अपने खिलाफ मुकद्दमा चलाने की अर्ज़ी दी क़ाज़ी ने मुकदमा शुरू किया मृतक की बूढ़ी माँ को अदालत में बुलाया और कहा कि तुम जो सज़ा कहोगी वही सज़ा इस मुज़रिम को दी जायेगी वृद्धा ने कहा कि ऐसा बादशाह फिर कहाँ मिलेगा जो अपनी ही सल्तनत में अपने खिलाफ ही मुकदमा चलवाए और उस गलती के लिए जो उसने जानबूझ कर नहीं की

आज से कुतुबुद्दीन ही मेरा बेटा है मैं इसे माफी देती हूँ क़ाज़ी ने कुतुबुद्दीन को बरी किया और कहा अगर तुमने अदालत में ज़रा भी अपनी बादशाहत दिखाई होती तो मैं तुम्हें उस बुढ़िया के हवाले न करके खुद ही सख्त सज़ा देता

इस पर कुतुबुद्दीन ने अपनी कमर से खंज़र निकाल कर क़ाज़ी को दिखाते हुए कहा अगर तुमने मुझसे मुज़रिम की तरह व्यवहार न करके ज़रा भी मेरी बादशाहत का ख़याल किया होता तो मैं तुम्हें इसी खंज़र से मौत के घाट उतार देता ये है असल बादशाहत और ये है असल इन्साफ और यही है इस्लाम की तालीम
               
इस्लाम सिर्फ़ प्यार मोहब्बत भाईचारगी और इंसाफ़ की तालीम देता है


आप हमसे Facebook Twitter Instagram YouTube Google Plus पर भी जुड़ सकते हैं

Furkan S Khan

देश दुनिया में रह रहे भारतीय प्रवासियों से सम्बंधित समाचार, यहां मुख्य रूप से सऊदी अरब एवं गल्फ देशों में रह रहे भारतीय प्रवासियों से सम्बंधित हिन्दी भाषा में समाचार एवं शायरी प्रकाशित की जाती है, ताजा अपडेट के लिए बनें रहे हमारे साथ, (मूड क्यों है आप का खराब हमें फॉलो करें न जनाब) facebook twitter instagram youtube

एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव जरूर साझा करें

और नया पुराने
play_arrow Video diversity_3 Channel login Share Menu