फखरपुर समाजवादी छात्र सभा फखरपुर की रैली में उमड़ा जन सैलाब Fakharpur News

बहराइच आज दिनांक 11-09-18 को
समाजवादी छात्र सभा फखरपुर की तरफ से एक विशाल रैली का आयोजन किया गया है जो फखरपुर लड्डन नेता के आवास से प्रारम्भ होकर फखरपुर बाज़ार मार्ग होते हुए माधवपुर खालिदपुर तक रैली  निकाली गयीं जिसमें मुख्यतिथि
फ़ोटो रैली के दौरान फ़ोटो क्रेडिट फखरपुर.co.in

रामतेज यादव जी एवं बहराईच जिलाध्यक्ष  छात्र सभा नंदेश्वर नंद यादव जी एवं रैली का संचालन फखरपुर ब्लॉक अध्यक्ष गुफरान अली बरकाती कर रहे थे जिसमें रामतेज यादव ने कहा कि ये जो बीजेपी की सरकार है वो सिर्फ गरीबों पर अत्याचार कर रही है और लोगों को परेशान कर रही है

और कहा हम सब को मिलकर बीजेपी सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकना है जिसके बाद  नंदेश्वर नंद यादव ने कहा कि जो गाय चल रही वो हम सब गरीबों किसानों की फसलों को बर्बाद कर रही है
फ़ोटो रैली के दौरान फ़ोटो क्रेडिट फखरपुर.co.in

जो आय दिन गरीब किसान फांसी लगा रहे है उसके बाद ब्लॉक अध्यक्ष गुफरान अली बरकाती ने कहा कि इस सरकार में न बिजली मिलती है और न ही छात्रों को नौकरी बस छात्रों पर अत्याचार हो रहा है  इस मौके पर मौजूद सैय्यद फ़हीम अली इमरान खान इमरान अहमद फुरकान अली सफी अहमद समीर खान शेख़ शाकिब मनीष यादव विनय यादव मनीष तिवारी शादाब खान काशान अली अताउल्लाह हाशमी रियाज अहमद शाहनवाज खान अताउलहक़ जावेद बेग रहमान शेख़ रफी शादाब खान अशरफ नदीम अंसारी रिजवान लाल बाबू जावेद अहमद बाले मियां  रहीम नूर अली अबरार बाबू रोनू हयातउल्ला हाशमी आदि सहित सैकड़ों समाजवादी साथी मौजूद रहे


आप हमसे Facebook Twitter Instagram YouTube Google Plus पर भी जुड़ सकते हैं

Heena Sheikh

हेल्लो दोस्तों अच्छी अच्छी शायरी और कहानी पढ़ने के लिए जुडें हमसे मैं यहां अच्छी अच्छी शायरी और नए नए फेसबुक व्हाट्सएप्प स्टेटस डालती हूँ फेसबुक @HeenaBrh

1 टिप्पणियाँ

अपना सुझाव जरूर साझा करें

और नया पुराने
play_arrow Video diversity_3 Channel login Share Menu