फखरपुर हिन्दू युववाहनी के लोग सोशल मीडिया कर रहे इस्लाम की सहजादी हजरत फातिमा पर अभद्र टिप्पणी

फखरपुर सोशल मीडिया पर कर रहे एक विशेष समुदाय के ऊपर निहायत आपत्तिजनक टिप्पणी

जिला बहराईच के फखरपुर में 20 अक्टूबर शनिवार देर शाम को मुसलमानों के खिलाफ सोशल मीडिया पर हिन्दू युववाहनी के फखरपुर ब्लॉक अध्यक्ष "सुभाष चंद्र दीक्षित" "गोलू भाई" "प्रकाश गुप्ता" "पंडित सूरज दीक्षित" ढ़ीआरएक्स चौरसिया अमित" पंडित उत्तम पांडेय" "ठाकुर संतोष सिंह मोनू" नामक युवाओं ने फेसबुक पर पोस्ट डाल कर निहायत आपत्तिजनक मुसलमानों के खिलाफ भद्दी भद्दी गालियां तथा मारने काटने की बात की

“अफसोस कि बात यह कि यह लोग दंगा कराने के लिए यहां तक नही रुके क़ुरान तथा पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब की बेटी को भी गाली देने लगे अपनी पोस्ट पर जिससे मुस्लिम समुदाय में काफी गुस्सा है फखरपुर के युवा प्रसाशन से मांग कर रहे यदि इनकी ग्रिफ्तारी नही हुवी तो बड़ा आंदोलन करेंगे”

फखरपुर के मुस्लिम युवाओं ने इस पर काफी नाराजगी जाहिर की है युवाओ का कहना है यह पहली बार नही हो रहा है सोशल मीडिया के जरिये 13 अक्टूबर 2016 को ऐसे ही पोस्ट को लेकर तातेहरा गांव में मुस्लिमो के 75 घर जला दिए गए थे जिसमें एक 6 साल की मुस्लिम बच्ची की जिंदा जल कर मौत हो गयी थी

फखरपुर के कुछ सोशल मीडिया पर एक्टिव यूजर ने ट्विटर पर उत्तर प्रदेश पुलिस तथा बहराईच पुलिस से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की













Furkan S Khan

देश दुनिया में रह रहे भारतीय प्रवासियों से सम्बंधित समाचार, यहां मुख्य रूप से सऊदी अरब एवं गल्फ देशों में रह रहे भारतीय प्रवासियों से सम्बंधित हिन्दी भाषा में समाचार एवं शायरी प्रकाशित की जाती है, ताजा अपडेट के लिए बनें रहे हमारे साथ, (मूड क्यों है आप का खराब हमें फॉलो करें न जनाब) facebook twitter instagram youtube

एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव जरूर साझा करें

और नया पुराने
play_arrow Video diversity_3 Channel login Share Menu