सऊदी अरबिया, और 18 देशों में राह रहे भारतीय, को करना होगा ये काम नही तो नही जा पाओगे इन 18 देश मे एक जनवरी से लागू होगा , Fakharpur News

सऊदी अरब क़तर कुवैत दुबई में रहने वालों के लिए बहुत ही आवश्यक सूचना अगर आप यह काम नही करते हैं तो इंडिया से वापस नही जा पाओगे

इन 18 देशों में भारतीये विदेश मंत्रालय ने अपने सभी विदेश में राह रहे भारतीय नागरिकों को सलाह दी है कि जो लोग विदेश में काम कर रहे हैं और स्वदेश वापस गए हैं वो अपना पासपोर्ट 1 जनवरी से ECR तथा ECNR पासपोर्ट को ऑनलाइन http://www.emigrate.gov.in पर जाकर पंजीकृत कर ले यदि आप ऐसा नही करते हैं आप को एयरपोर्ट से वापस भेज दिया जाएगा इन 18 देशों मे राह रहे लोगो के लिए यह करना आवश्यक है


अफगानिस्तान, बहरीन, इंडोनेशिया, इराक, जॉर्डन, कुवैत, लेबनान, लीबिया, मलेसिया, ओमान, क़तर, सऊदी अरबिया, सूडान, साउथ सूडान, सीरिया, थाईलैंड, यूनाइटेड अरब अमीरात, और यमन,


18 में रह रहे भारतीय लोगों को e-migrate साइट पर रजिस्ट्रेशन कराना ज़रूरी कर दिया गया है यह ecr और non ecr दोनो पासपोर्ट वालों को कराना ज़रूरी है नहीं तो आपको एयरपोर्ट से ही वापिस कर दिया जाएगा यह आदेश 1 जनवरी 2019 से लागू होगा


ऐसे आप अपना पासपोर्ट पंजीकृत कर सकते हैं आप को http://www.emigrate.gov.in साइट पर जाना होगा जैसे ही इस साइट को खोलेंगे आप के सामने  कुुुछ इस तरह का


एक Migrate का ऑप्शन आएगा उसके बाद आप दूसरे नंबर वाले पर ECNR Registration पर क्लिक करंगे फिर आप के दहने हाथ पर पहले नंबर ECNR Registration का ऑप्शन आएगा इस पर आप को क्लिक करना है फिर आप के पास एक फॉर्म आएगा


 यहां आप से मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन के लिए बोलेगा



यहां आप को नीचे नंबर के बॉक्स में अपना भारीतय फ़ोन नंबर और नीचे कैप्चर कोड डालना है फिर इसे Submit पर क्लिक कर देना जब आप इसे सबमिट कर देंगे फिर आप के मोबाइल नंबर पर 6 डिजिट का कोड आएगा उसे आप जैसे ही डाल के वेरीफाई करोगे



फिर आप के पास दूसरा फॉर्म आएगा कुछ इस तरह का  


अब आप को यहां अपने पासपोर्ट का कानूनी नाम और पासपोर्ट नंबर आधार कार्ड नंबर नाम जिला और भी जो यहां मांगे उसे आप भर कर सबमिट करदे अगर आप
और ज्यादा जानकारी के लिए आप सीधे भारतीय दूतावास से संपर्क कर सकते हैं अगर आप सऊदी अरब में हैं नीचे ट्वीट में देखें

ट्वीट भारतीय दुतावास के आधिकारिक ट्विटर खाता से


यहां क्लिक करके सीधे फॉर्म पर जा सकते हैं अगर इस लेेेख से आप को इमिग्रेशन करने में आसानी लगे तो अपने दोस्तों को भी शेयर करें
Heena Sheikh

हेल्लो दोस्तों अच्छी अच्छी शायरी और कहानी पढ़ने के लिए जुडें हमसे मैं यहां अच्छी अच्छी शायरी और नए नए फेसबुक व्हाट्सएप्प स्टेटस डालती हूँ फेसबुक @HeenaBrh

एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव जरूर साझा करें

और नया पुराने
play_arrow Video diversity_3 Channel login Share Menu