Beautiful Indian Girls, With Hindi Poetry 2019

आँख उठाकर भी न देखूँ जिससे मेरा दिल न मिले
जबरन सबसे हाथ मिलाना मेरे बस की बात नहीं
कुछ मतलबी लोग  ना आते
तो जिंदगी  इतनी बुरी भी नहींथी





करके नीयत  तेरे होंठों की हमनें
एक खिलता हुआ गुलाब  चूम लिया






लाखों ठोकरों  के बाद भी संभलती  रहूँगी मैं
गिर कर  फिर उठूँगी और चलता रहूँगी मैं





न मैं क़ाबिल-ए-तारीफ़ हूँ  न क़ाबिल ए तहसीन  एक सुलझी हुवी इंसान हूँ उलझे मिजाज की





झट से बदल दूं इतनी न हैसियत न मेरी आदत हैं रिश्ते हों या लिबास  मैं बरसों चलाती हूँ


माना कि मैं बुरी हूँ पर
दूसरे लोगो की तरह किसी पर कीचड़ नहीं उछालती





दुनिया कहती हैं कि बस अब हार मान जा उम्मीद पुकारती हैं कि बस एक बार और सही



खटकती तो उनको हूँ साहब  जहाँ मैं झुकती नहीं
बाकी जिन्हें अच्छी लगती हूँ  वो मुझे कही झुकने नहीं देते 





सुनो बाबू मेरे स्टेटस और फ़ोटो नशें की तरह होते हैं
एक बार आदत पड़  गई तो बिना पढ़े रह पाना मुश्किल हैं






ये तेरी हल्की सी नफ़रत और थोड़ा सा इश्क़
यह  तो बता ये मज़ा-ए-इश्क़  है या सज़ा-ए-इश्क़





मेरे देश के नौजवानों उठो और जल्दी
Fb खोलो लडकिया ऑनलाइन आ रही है





कैसी लगी शायरी और फ़ोटो प्ल्ज़ शेयर जरूर करें

Furkan S Khan

देश दुनिया में रह रहे भारतीय प्रवासियों से सम्बंधित समाचार, यहां मुख्य रूप से सऊदी अरब एवं गल्फ देशों में रह रहे भारतीय प्रवासियों से सम्बंधित हिन्दी भाषा में समाचार एवं शायरी प्रकाशित की जाती है, ताजा अपडेट के लिए बनें रहे हमारे साथ, (मूड क्यों है आप का खराब हमें फॉलो करें न जनाब) facebook twitter instagram youtube

एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव जरूर साझा करें

और नया पुराने
play_arrow Video diversity_3 Channel login Share Menu