ब्रेकिंग न्यूज़ फखरपुर, भारी बारिश की वजह से, फखरपुर तब्दील हुआ नदी में

ब्रेकिंग न्यूज़: बुधवार से हो रही बारिश ने दिखया अपना जलवा फखरपुर तब्दील हुआ नदी में
तस्वीर, फखरपुर रोड़ की

बुधवार से हो रही लगातार बारिश ने फखरपुर के लोगो के लिए काफी मुसीबत बन गयी है फखरपुर कस्बा, ग्राम घसीपुर, टाड़ मोहोई रामलीला मैदान सब नदी में तब्दील हो चुका है

तस्वीर फखरपुर पानी की

तस्वीर में आप देसख सकते किस तरह पूरा गांव और घर नदी में तब्दील हो चुका है स्थानीय निवासी तुफैल खान और टाड़ के लोगो से बात करते हुवे पता चला कि ग्राम घसीपुर में

सड़क नाली खड़ंजा सही न होने की वजह से यह झेलना पड़ रहा है घसीपुर कि स्तिथि बारिश से ज्यादा खराब है यहाँ पर नाली और सड़क न होने की वजह से गांव के लोगो को गंदे पानी में निकलने को मजबूर हैं। इतनी खराब रास्ता हो चुकी की स्कूली बच्चों को स्कूल न जाने पर मजबूर कर रही है

तस्वीर घसीपुर सड़क की


वहीं फखरपुर के ग्राम माधौपुर का भी बारिश से बुरा हाल  है यहां पर न तो कोई घर से बाहर निकल रहा है और न ही बच्चे स्कूल जा पा रहे हैं माधौपुर पूरा कस्बा नदी में तब्दील हो चुका है माधौपुर की नली तथा सड़क और गली मोहल्ले की नालियां बुरी तरह से छतिग्रस्त है स्थानीय लोगों का कहना है कि माधौपुर के प्रधान ओम प्रकाश से कई बार इस बारे में संपर्क किया गया पर वो नाली खंडजा मरम्मत कराने को तैयार नही
तस्वीर फखरपुर पुल की

बारिश की वजह से काफी दुखी है टैक्सी ड्राइवर


तस्वीर फखरपुर टैक्सी स्टैंड की


फखरपुर टैक्सी स्टैंड पर ड्रिवेरो से बात करते हुवे पता चला कुछ ड्रिवेरो ने अपना दुख बयान किया 

पानी ज्यादा गिर जाने से टैक्सी वालो का खाना पीना भी दूभर हो गया है इसमें कुछ ऐसे भी है जो दिन में टैक्सी चलकर पैसे कमा कर जाते हैं फिर उनके बच्चे सुकून से खाना खाते हैं

साभार- Furkan S Khan

Furkan S Khan

देश दुनिया में रह रहे भारतीय प्रवासियों से सम्बंधित समाचार, यहां मुख्य रूप से सऊदी अरब एवं गल्फ देशों में रह रहे भारतीय प्रवासियों से सम्बंधित हिन्दी भाषा में समाचार एवं शायरी प्रकाशित की जाती है, ताजा अपडेट के लिए बनें रहे हमारे साथ, (मूड क्यों है आप का खराब हमें फॉलो करें न जनाब) facebook twitter instagram youtube

एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव जरूर साझा करें

और नया पुराने
play_arrow Video diversity_3 Channel login Share Menu