कोविड-19 बहराइच में कोरोना संक्रमितों की हालत गंभीर लखनऊ किये गई रेफर

कोविड-19 बहराइच में कोरोना संक्रमितों की हालत गंभीर लखनऊ किये गई रेफर
File

 

बहराइच जिले में कोरोना से दिनोंदिन संक्रमितों की हालत बिगड़ती जा रही है। शनिवार को तीन और संक्रमितों को लखनऊ रेफर किया गया है, जबकि 17 लोग संक्रमित पाए गए हैं जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2032 पहुंच गई है। इनमें 605 स्वस्थ होकर घर पहुंच गए हैं.

सीएमओ डॉ एसके सिंह ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के डेडिकेटेड वार्ड में भर्ती तीन संक्रमितों की हालत बिगड़ गई इनमें एक को पीजीआइ व दो को मेओ हॉस्पिटल बाराबंकी भेजा गया है। एंटीजन की जांच में 17 नए लोग संक्रमित पाए गए हैं। इन्हें कोविड अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। अब तक जिले में कोरोना से 29 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 1398 लोगों का उपचार चल रहा है नदारद मिले वार्ड ब्वॉय व स्वीपर.


जिले के नोडल अधिकारी राकेश कुमार ने आइसोलेशन 2 व आइसोलेशन 1 अस्पतालों का शनिवार को निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पतालों की साफ-सफाई मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही चिकित्सकीय सेवाएं, भोजन समेत विभिन्न बिदुओं की जांच की। इस दौरान महिला डिग्री कॉलेज में बने आइसोलेशन वार्ड में ड्यूटी से वार्ड ब्वॉय व स्वीपर नदारद मिले। इस पर उन्होंने नाराजगी जताई। कहा कि निर्धारित समय पर कर्मचारी अपने दायित्वों का निर्वहन करें। लापरवाही पर कार्रवाई की जाएगी

Source Jagran
Furkan S Khan

देश दुनिया में रह रहे भारतीय प्रवासियों से सम्बंधित समाचार, यहां मुख्य रूप से सऊदी अरब एवं गल्फ देशों में रह रहे भारतीय प्रवासियों से सम्बंधित हिन्दी भाषा में समाचार एवं शायरी प्रकाशित की जाती है, ताजा अपडेट के लिए बनें रहे हमारे साथ, (मूड क्यों है आप का खराब हमें फॉलो करें न जनाब) facebook twitter instagram youtube

एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव जरूर साझा करें

और नया पुराने
play_arrow Video diversity_3 Channel login Share Menu