बहराईच: शासन की ओर से मुहैया कराए गए घटिया मोबाइल आंगनबाड़ी कर्मचारी फूटा गुस्सा

बहराईच: शासन की ओर से मुहैया कराए गए घटिया मोबाइल आंगनबाड़ी कर्मचारी फूटा गुस्सा
File Pic



बहराईच: संसू: बहराईच  आंगनबाड़ी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा की मंगलवार को बैठक कर शासन की ओर से मुहैया कराए गए घटिया मोबाइल को लेकर रोष जताया। कहा, सात सितंबर तक फोन बदलने व रिचार्ज की रकम उपलब्ध नहीं कराई गई तो वे लोग ऑनलाइन कार्य करना बंद कर देंगे.


जिलाध्यक्ष सुनीता आर्या ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन के नाम पर घटिया फोन वितरित किया गया। जो खराब हो चुका है। दो वर्ष में सिर्फ दो बार रिचार्ज का पैसा 200 रुपये की दर से दिया गया है.


उन्होंने बताया कि साप्ताहिक लॉकडाउन होने के बावजूद उनसे कार्य लिया जा है। स्मार्ट फोन मुहैया नहीं कराया गया तो सात सितंबर को सभी कार्यकर्ता मोबाइल विभाग में जमा कर देंगी और पुराने तरीके से कार्य करेंगी.
Furkan S Khan

देश दुनिया में रह रहे भारतीय प्रवासियों से सम्बंधित समाचार, यहां मुख्य रूप से सऊदी अरब एवं गल्फ देशों में रह रहे भारतीय प्रवासियों से सम्बंधित हिन्दी भाषा में समाचार एवं शायरी प्रकाशित की जाती है, ताजा अपडेट के लिए बनें रहे हमारे साथ, (मूड क्यों है आप का खराब हमें फॉलो करें न जनाब) facebook twitter instagram youtube

एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव जरूर साझा करें

और नया पुराने
play_arrow Video diversity_3 Channel login Share Menu