बहराईच: बहराईच में दीक्षा ऐप से दिए जाएंगे सभी प्रशिक्षण

बहराईच में दीक्षा ऐप से दिए जाएंगे सभी प्रशिक्षण
File Pic Bahraich Logo Created By Furkan S Khan

 

परिषदीय शिक्षक को आधुनिक स्वरूप प्रदान करने के लिए तथा कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए परिषदीय विद्यालयों के समस्त शिक्षकों को समस्त प्रकार के प्रशिक्षण दीक्षा एप से ही प्रदान किए जाएंगे। इस बात के संकेत पयागपुर में विभागीय अधिकारियों की ओर से दिए गए हैं.


Related Post: अरबिक के 20 ऐसे सब्द जो सबसे ज्यादा शायरी में इस्तेमाल होते हैं


इस डिजिटाइजेशन का उद्देश्य जहां लोगों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाना है, वहीं परिषदीय शिक्षा व्यवस्था को भी हाईटेक बनाना है इसके लिए पिछले कई महीनों से प्रयास किया जा रहा है.


Related Post: बहराईच में बदमाशों और दबंगो के हौसले बुलंद


जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार यादव के निर्देश पर ब्लाक संसाधन केंद्र पयागपुर में विकास क्षेत्र के एआरपी की ओर से शिक्षकों को दीक्षा एप के माध्यम से मानव सम्पदा मर्ज कर दीक्षा एप डाउनलोड कराया गया है.


Related Post: बहराइच में शराब पीने से रोकने से नाराज पिता ने कुल्हाड़ी



इसके साथ ही शिक्षकों को मानव संपदा मर्ज करने के उद्देश्य के बारे में भी बताया गया शिक्षकों को बताया गया। बेसिक शिक्षा विभाग हर प्रकार की सूचनाओं को अपडेट करना चाहता है। जिसके कारण नित्य प्रति नए नए निर्देश जारी किए जा रहे हैं.


Related Post: बहराईच में चोरी से बिजली जलाने पर मुकदमा दर्ज


एआरपी पयागपुर राजेश कुमार मिश्र ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों के समस्त शिक्षकों को दीक्षा एप में मानव सम्पदा मर्ज कर एप डाउनलोड कराया गया। अब दीक्षा एप के माध्यम से ही समस्त प्रशिक्षण दिया जाएगा। दीक्षा एप को एआरपी पवन कुमार शुक्ल, राजेश कुमार मिश्र, यादवेन्द्र प्रताप चौधरी, तथा दिलीप कुमार त्रिपाठी ने शिक्षकों को दीक्षा एप डाउनलोड कराने में मदद किया.


Also Read: शायरी में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले शब्द


इस अवसर पर शिक्षक विनोद पाण्डेय,अतुल पाण्डेय, शिवम् तिवारी, शिक्षा मित्र प्रवीण कुमार मिश्र, श्रवण कुमार तिवारी, अनुदेशक अभिमन्यु त्रिपाठी कार्यालय सहायक सुनील त्रिपाठी, सुनील तिवारी, योगेन्द्र श्रीवास्तव , प्रभुदयाल मिश्र आदि शिक्षक शिक्षामित्र अनुदेशक मौजूद रहे

Furkan S Khan

देश दुनिया में रह रहे भारतीय प्रवासियों से सम्बंधित समाचार, यहां मुख्य रूप से सऊदी अरब एवं गल्फ देशों में रह रहे भारतीय प्रवासियों से सम्बंधित हिन्दी भाषा में समाचार एवं शायरी प्रकाशित की जाती है, ताजा अपडेट के लिए बनें रहे हमारे साथ, (मूड क्यों है आप का खराब हमें फॉलो करें न जनाब) facebook twitter instagram youtube

एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव जरूर साझा करें

और नया पुराने
play_arrow Video diversity_3 Channel login Share Menu