बहराईच: में चौकी प्रभारी समेत 3 पुलिस कर्मी लाइन हाजिर, लापरवाही का आरोप

बहराईच: में चौकी प्रभारी समेत 3 पुलिस कर्मी लाइन हाजिर, लापरवाही का आरोप
फाइल

 

बहराइच: बहराइच (Bahraich) के पिपरिया गांव में काम के प्रति लापराही बरतने के आरोप में तीन पुलिस वालों को आज लाइन हाजिर कर दिया गया.


पुलिस (Police) ने आज यहां कहा क खैरीघाट इलाके के पिपरिया गांव में प्रधानमंत्री (PM) आवास दिलाने के नाम परएक ग्रामीण से ग्राम प्रधान ने दस हजार रुपये ले लिए थे। आवास न मिलने पर पैसा मांगने से नाराज ग्राम प्रधान ने ग्रामीण को पेड़ से बांध दिया, वैवाही चौकी के पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में तालिबानी सजा देते हुए उसकी जमकर पिटाई की, दुधमुंही बच्ची को लिए उसकी पत्नी गिड़गिड़ाती रही, मगर पिटाई बंद नहीं हुई , 





मामला संज्ञान में आने पर एसपी ने चौकी इंचार्ज समेत दो पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया तथा मुकदमा दर्ज कर प्रधान समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है,


सूत्रों के अनुसार खैरीघाट थाना अंतर्गत ग्राम पिपरिया निवासी भुलई गरीब आदमी है, उसने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास के लिए गुहार लगाई थी, ग्राम प्रधान गिरधारी लाल ने दस हजार रुपये की मांग की, जिसे उसने दे दिया था, काफी समय तक आवास न मिलने पर पैसे वापस मांगा, एक सितम्बर को वह प्रधान के पास पैसा मांगने पहुंचा, जिस पर प्रधान ने अपने साथी समयदीन, जसवंत और राधेश्याम के साथ उसे बंधक बना लिया। गांव के बाहर एक पेड़ में कपड़े से उसे बांध दिया गया, जिसके बाद पिटाई शुरु कर दी, उसकी पत्नी कामिनी देवी उनके सामने गिड़गिड़ाती रही, मगर सभी उसकी पिटाई करते रहे, इस दौरान वैवाही चौकी के कुछ पुलिस कर्मी भी खड़े हुए थे,


पुलिस अधीक्षक. विपिन मिश्रा (Vipin Mishra) ने आज कहा कि मामला संज्ञान में आने के बाद ग्राम प्रधान समेत चार लोगों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना में प्रथम द्दष्टया दोषी पाए जाने के बाद वैवाही चौकी इंचार्ज समेत तीन को लाइन हाजिर कर दिया गया है,

Tech Guru

Tech Guru provides latest news from India and the world. Get today’s news headlines from Business Technology, Bollywood Cricket videos photos, live... facebook twitter instagram youtube

एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव जरूर साझा करें

और नया पुराने
play_arrow Video diversity_3 Channel login Share Menu