उत्तर प्रदेश के जिला गोंडा में एक 7 साल की और एक 6 साल की बच्ची से गैंग रैप

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिला से शर्मनाक दिल को झकझोर कर रखदेने वाली घटना आई सामने गोंडा में एक 7 साल की और एक 6 साल की बच्ची से गैंग रैप

उत्तर प्रदेश के जिला गोंडा में एक 7 साल की और एक 6 साल की बच्ची से गैंग रैप
Google



गोंडा जिले के उमरी थाना क्षेत्र के एक गांव में सनसनीखेज और शर्मनाक घटना सामने आई है। उमरी बेगमगंज क्षेत्र के एक गांव में 6 और 7 वर्ष की नाबालिग बच्चियों के साथ गुरुवार देर शाम गांव के ही एक युवक ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। इसे लेकर पुलिस में खलबली मच गई है। दुष्कर्म पीड़िता की मां ने थाने में तहरीर दी है।


Highlights:
Title: गोंडा में एक 7 साल की एक 6 साल की बच्ची से गैंग रैप , - "gang rape of a 7 year old and a 6 year old girl in district Gonda uttar pradesh"

Top Stories: Newly

Also: Sita (2019) Dual Audio Hindi Full Movie Hindi Dubbed Free Download in HD

प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों बच्ची घर से अमरूद तोड़ने के लिए निकली थी, इसी दौरान आरोपी युवक उन्हें जबरन अपने घर ले गया और बारी बारी से दुष्कर्म किया, दोनों बालिकाओं ने किसी तरह घर पहुंच कर परिवार को जानकारी दी, एसओ (SHO) ने बताया कि पुलिस जांच में जुटी है, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। पीड़ित बालिकाओं को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है.

Furkan S Khan

देश दुनिया में रह रहे भारतीय प्रवासियों से सम्बंधित समाचार, यहां मुख्य रूप से सऊदी अरब एवं गल्फ देशों में रह रहे भारतीय प्रवासियों से सम्बंधित हिन्दी भाषा में समाचार एवं शायरी प्रकाशित की जाती है, ताजा अपडेट के लिए बनें रहे हमारे साथ, (मूड क्यों है आप का खराब हमें फॉलो करें न जनाब) facebook twitter instagram youtube

एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव जरूर साझा करें

और नया पुराने
play_arrow Video diversity_3 Channel login Share Menu