बहराईच: फखरपुर बौंडी में पंचायत को लेकर चली दो पक्षों में लठियाँ

बहराईच: फखरपुर बौंडी में पंचायत को लेकर चली दो पक्षों में लठियाँ
फखरपुर अस्पताल: (फाइल फोटो) क्रेडिट फखरपुर न्यूज

बहराइच, के फखरपुर बौंडी में पंचायत के लिए एकत्र हुए दो पक्षों में रविवार को मारपीट हो गई, इसमें छह लोग घायल हुए हैं, पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किया है,



Highlights:
Title:बहराईच: फखरपुर बौंडी में पंचायत को लेकर चली दो पक्षों में लठियाँ, - Sticks on two sides carrying panchayat in Fakharpur Bondi of Bahraich

Top Stories: Newly

Powered By Fakharpur News



फखरपुर बौंडी मामला: यह था पूरा मामला 


मामला बौंडी थाना क्षेत्र के भदवानी भीखा शाह मजार का है, दरअसल थाना क्षेत्र के अमवा तेतारपुर गांव के हसन के भतीजे इस्लामुद्दीन की चार वर्ष पूर्व भदवानी ग्राम पंचायत के मरवट की रेशमा से विवाह हुआ था, तीन वर्षों से दंपती में अनबन चल रही थी, मामला लड़की पक्ष से अदालत में दायर किया गया है,


इसी मामले के सुलह समझौते को लेकर रविवार दोपहर भदवानी के भीखाशाह मजार पर मायके व ससुराल पक्ष के लोग एकत्र हुए। समझौते के बीच दोनों पक्षों में गाली-गलौज शुरू हो गई, जो मारपीट में तब्दील हो गई, इसमें एक पक्ष के हसन, मेराज, जैरुलनिशा, जबकि दूसरे पक्ष के जाबिर, किताबुल व रेशमा घायल हो गई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी फखरपुर में भर्ती कराया है, एसओ प्रेम प्रकाश पांडेय ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है,

 

IndiaTopic.in

Read IndiaTopic provide you authentic and trusted news & info, related to tech, tricks, blogging, mobile, laptop, software, hardware, in hindi english language

एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव जरूर साझा करें

और नया पुराने
play_arrow Video diversity_3 Channel login Share Menu