फेसबुक प्लेटफार्म पर महेंद्र सिंह नाम कि आईडी से भारत के संविधान व सुप्रीम कोर्ट पर अभद्र टिप्पणी

 महेंद्र सिंह नाम कि फेसबुक आईडी से  भारत के संविधान व सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ हुई अभद्र व अमर्यादित टिप्पणी


बहराइच / उत्तर प्रदेश 
फाइल फोटो : स्क्र्रीनशॉट (अभद्र टिप्पणी)


क्या है पूरा मामला?

बताते चले कि पत्रकार समी अहमद' कबीर ने दिनांक 16/04/2025 को हुए सुप्रीम कोर्ट में वक्फ संसोधन बिल कि वैध प्रतक्रिया को फेसबुक अकॉउंट पर लिखा,

जिसमे सुप्रीम कोर्ट द्वारा केंद्रीय सरकार के वकील कहा गया,
        
             क्या आप हिंदू ट्रस्ट व हिंदू बोर्ड में मुस्लिम को सदस्य बनाओगे,   '':'


इसी पोस्ट को पत्रकार ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के माध्यम से किया, जिसपे.

महेन्द्र सिंह नाम के, एक फेसबुक यूजर ने बहुत ही आमर्यादित टिप्पणी कि---

महेंद्र सिंह ने, भारत के सुप्रीम कोर्ट को ' कोठा' शब्द से तुलना कि, जिसके बाद कई सोशल मीडिया यूजरों ने महेंद्र सिंह कि इस अभद्र टिप्पणी पर करवाई कि मांग कि,
और जिला बहराइच के  जिलाधिकारी व SP को टैग करके करवाई कि मांग कि,


क्या होंगी महेंद्र सिंह फेसबुक यूजर पर करवाई,?


फिलहाल सोशल मीडिया पर जमकर इस मामले कि आलोचना हो रहीं है, महेंद्र सिंह ने अपनी फेसबुक से पत्रकार समी अहमद' कबीर को ब्लॉक भी किया है और विवादित पोस्ट को उड़ा भी दिया है,. लेकिन पत्रकार समी अहमद' कबीर ने विवादित पोस्ट कि सारी स्क्र्रीनशॉट पहले ही ले थी,,

हम ऐसे समाज को बाँटने वालों व भारत कि सुप्रीमकोर्ट को अपशब्द कहने वालों पर करवाई कि मांग करते है: समी अहमद' कबीर


पत्रकार समी अहमद' कबीर ने ट्विटर (X) पर जिलाधिकारी बहराइच व बहराइच पुलिस को टैग करके करवाई कि मांग कि है, समी अहमद' कबीर ने कहा कि हम ऐसे टिप्पणी करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कारवाई कि मांग करते है, 
ऐसे उन्मादियों को हम कतई बर्दास्त नहीं करेंगे...


फिलहाल मामला सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है, 
क्या पुलिस करेंगी करवाई ''' 

जुड़े रहे नई अपडेट के लिए..

ब्यूरो रिपोर्ट-
समी अहमद' कबीर
संपादक - K सन्देश 24

एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव जरूर साझा करें

और नया पुराने
play_arrow Video diversity_3 Channel login Share Menu