![]() |
फाईल फोटो |
एक महिला का गुमशुदा बैग की महज 01 घण्टे मे बरामदगी कर सुपुर्द किये जाने के सम्बन्ध मे ।
31.05.2025
पुलिस अधीक्षक जनपद बहराइच , अपर पुलिस अधीक्षक नगर महोदय , क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक को0 नगर जनपद बहराइच के निर्देशन में चलाये जा रहे ई -रिक्सा सत्यापन के दौरान आज दिनांक 31.05.2025 को प्रार्थिनी मालती पत्नी शिव सागर कसौजी दा0 सर्राकला थाना मोतीपुर जनपद बहराइच ई-रिक्शा से झिंगहाघाट से आ रही थी नगर पालिका के पास उतरते समय अपना बैग ई-रिक्शा में भूल गयी जिसकी सूचना थाना को0 नगर पर प्रार्थिनी द्वारा दिया गया
जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुये उक्त घटना क्रम की सूचना चौकी प्रभारी सिविल लाइन उ0नि0 अजेश कुमार को दी गयी , जिनके द्वारा सीसीटीवी की मदद से ई-रिक्शा का सत्यापन नं0 के सहयोग से महज 01 घण्टे के अन्दर वाहन स्वामी व चालक का पता लगाते हुये । प्रार्थिनी का बैग बरामद कर मौके पर यातायात शाखा बहराइच सुपुर्द किया गया । प्रार्थिनी द्वारा थाना को0 नगर पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा की गयी ।
बरामदगी टीम –
