पत्रकार साथियों टीम पहुंची मुंबई न्यू न्यूर हॉस्पिटल, बीमार चल रहे मुकररम अली से कि मुलाक़ात
क्या है पूरा मामला,
बताते चले कि जनपद बहराइच के विकासखंड फखरपुर के ग्राम कोठवल कलां निवासी वसीम अहमद ( ननकु ) का बेटा जिसका नाम मुकररम अली है जो कुछ दिनों से मुंबई में बीमार चल रहा था , जिसको मुकररम के जानने वालों द्वारा मुंबई कुर्ला के प्रसिद्ध हॉस्पिटल न्यू न्यूर हॉस्पिटल में भर्ती भी कराया गया था,
चल रहे इलाज के दौरान घर वालों को इस बात कि जानकारी हुई कि लड़का ( मुकररम ) बहुत सीरियस है और जो साथी है वहां पर उनको हॉस्पिटल प्रसासन मिलने नहीं दें रहे है, जिसकी शिकायत लेकर कोठवल कलां निवासी लड़के के पिता स्थानीय पत्रकार व संपादक समी अहमद ' कबीर से मिले, कबीर ने AIMIM टीम लखनऊ के सोशल मीडिया के प्रसिद्ध नेतृत्व हुसैन भाई से सम्पर्क साधा, हुसैन भाई ने कुर्ला के प्रसिद्ध पत्रकार दिलशाद हाशमी व कई पत्रकार मौके पर न्यू नूर हॉस्पिटल पहुंचे व बीमार मुकररम अली से मिले,, और डॉक्टर टीम से मामले कि पूंछताछ कि,
अगर बीमार मुकररम से मिलने कोइ आता है तो क्यों मिलने नहीं देते वाचमैंन : दिलशाद हाशमी पत्रकार
बीमार मुकररम अली से मिलने के बाद कड़े रुख में डॉक्टर टीम से पत्रकार दिलशाद हाशमी ने शिकायत कि परिजनों को जानकारी देने के लिए कोइ भी मिलने आता है तो हॉस्पिटल प्रसासन रोकता है, ये रवैय्या उचित नहीं, बीमार लड़के के जानने वालों को मिलने दिया जाये,
आख़िरकार हॉस्पिटल प्रसासन को पत्रकार साथियों कि बात को मानना पड़ा...
ब्यूरो रिपोर्ट
मोहम्मद अरमान रजा कादरी
मंडल ब्यूरो चीफ - देवीपाटन गोण्डा
