नवागत एसडीएम अखिलेश सिंह ने ग्रहण किया कार्यभार जनता की फरियादो का होगा त्वरित

 नवागत एसडीएम अखिलेश सिंह ने ग्रहण किया कार्यभार जनता की फरियादो का होगा त्वरित निस्तारण

16,5, 2025

 नवागत एसडीएम अखिलेश सिंह ने ग्रहण किया कार्यभार 


फाईल फोटो 





जनता की फरियादो का होगा त्वरित निस्तारण


बहराइच। तहसील कैसरगंज के नवनियुक्त उप जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने शुक्रवार को कार्यभार ग्रहण किया। इससे पहले जनपद के महसी तहसील में कार्यरत थे। नवागत एसडीएम ने पदभार ग्रहण करने के बाद कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता राजस्व विभाग के सभी कार्य समय पर हो और किसानों को परेशान न होना पड़े। आम जनता को त्वरित न्याय दिलाना ही उनका मुख्य उद्वेश्य है।उन्होंने कहा कि वादों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से करने का प्रयास किया जायेगा तथा शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता व न्याय संगत तरीके से धरातल पर कराने का प्रयास होगा। ताकि शिकायतकर्ताओं को बार-बार तहसील के चक्कर न लगाना पड़े। शासन द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ आम जनमानस को मिल सके।न्यायालय में चल रहे वादों को अधिवक्ता गण से सामंजस बनाकर न्यायालय को सुचारू रूप से चलाने का प्रयास किया जाएगा। जिससे वादकारियों को न्याय संगत तरीके से न्याय मिल सके। एसडीएम अखिलेश सिंह मूलतः गोरखपुर जनपद के निवासी हैं

ब्यूरो रिपोर्ट 
मोहम्मद अरमान रजा कादरी 

देवी पाटन मंडल ब्यूरो चीफ गोंडा 



एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव जरूर साझा करें

और नया पुराने
play_arrow Video diversity_3 Channel login Share Menu