चक सौगहना स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में समर कैंप का आयोजन
कैसरगंज
विकासखंड कैसरगंज के अंतर्गत ऐमा चक सौगहना स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में समर कैंप का आयोजन चल रहा है। 21 मईसे 10 जून तक चलने वाले इस कार्यक्रम में नई शिक्षा नीति व बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु कार्यक्रम चलाया जा रहा है
यह समर कैम्प नई शिक्षा नीति 2022 के तहत सरकार की एक पहल है। जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास किया जा सके। समर कैम्प का आज तीसरा दिन है। प्रतिदिन योगाभ्यास से इसकी शुरुआत होती है। आज बच्चों को मिट्टी के बर्तन बनाने और रंगोली बनाने के बारे में बताया गया। जिसमें बच्चों ने उत्साह से भाग लिया इन गतिविधियों का निर्देशन डा फसीउर्रहमान प्रवक्ता उर्दू और डॉ तबरेज अहमद प्रवक्ता जीव विज्ञान द्वारा किया गया। इससे पूर्व के दिनों में रस्साकशी, खो खो, फुटबाल आदि गतिविधियाँ करायी गईं। सचिन मौर्या और चेतराम ने सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर कालेज के प्रधानाचार्य विजेन्दर कुमार ने समर कैम्प के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को इस में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
ब्यूरो रिपोर्ट
मोहम्मद अरमान रजा कादरी
मंडल ब्यूरो चीफ देवी पाटन गोंडा
