![]() |
फाइल फोटो गिरफ्तार अभियुक्त का |
थाना फखरपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 213/25 धारा 108 बीएनएस से सम्बन्धित आत्महत्या के लिये उत्प्रेरित करने वाले अभियुक्त को 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार किया गया -
कार्यवाही ----
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बहराइच पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बहराइच द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के क्रम में श्री रामानन्द कुशवाहा , अपर पुलिस अधीक्षक(नगर) जनपद बहराइच व श्री रवि खोखर क्षेत्राधिकारी कैसरगंज जनपद बहराइच के कुशल निर्देशन व श्री मिथिलेश कुमार राय प्रभारी निरीक्षक फखरपुर मय पुलिस की टीम द्वारा मु0अ0सं0 213/25 धारा 108 बीएनएस से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त 1. छोट्टन उर्फ समसुद्दुआ पुत्र अजीज अहमद निवासी साईनपुरवा दा0 लालपुर जलालपुर थाना फखरपुर जनपद बहराइच को 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये अभियुक्त को मा0न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु रवाना किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण ----
1.अभियुक्त छोट्टन उर्फ समसुददुआ पुत्र अजीज अहमद निवासी साईनपुरवा दा0 लालपुर जलालपुर थाना फखरपुर जनपद बहराइच
गिरफ्तार कर्ता टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री मिथिलेश कुमार राय
2. हे0का0 विकाश मिश्रा
3. हे0का0 रामानन्दi यादव
4. कां0 विकाश यादव
मोहम्मद अरमान रजा कादरी