भकला पावर हॉउस/ बहराइच
शिकायतकर्ता के पुस्तैनी जमीन पर लगे 30 वर्षो के ट्रांसफार्मर संबंधित शिकायत पर कर्मचारियों का खेल, एक ही फोटो लगायी गई तीन रिपोर्ट
कोठवल कलां / भकला बहराइच
![]() |
| बच्चों के साथ सेल्फी लेते विभाग के कर्मचारी |
बड़े बड़े दावो पर अपनी बुलंद पहचान देने वाली ऑनलाइन शिकायत साइड ( मुख्यमंत्री - जनसुनवाई पोर्टल ) पर एक बार और सवालों के बादल मंडराने लगे ज़ब, बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा तीन शिकायतों पर एक ही फोटो व आख्या अपलोड कर दी गई,
मामला पूरा उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच के तहसील कैसरगंज अंतर्गत भकला पावर हॉउस के ग्राम कोठवल कलां में शिकायतकर्ता समी अहमद पुत्र जमील अहमद द्वारा गांव में बिजली समस्या संबंधित तीन अलग अलग मामलों में शिकायत दर्ज की गई थी,जिसपे भकला पावरहॉउस द्वारा उलटी सीधी रिपोर्ट लगायी गई व एक ही निरक्षण फोटो कों तीनो रिपोर्ट में लगाया गया,
![]() |
| शिकायतकर्ता द्वारा दिया गया शिकायत पत्र |
क्या है शिकायत क्या है पूरा मामला
बताते चले की की पहली शिकायत थी जिसमे शिकायतकर्ता ने गुहार लगायी थी की, उनकी पुस्तैनी जमीन पर लगभग 30 वर्षो से 11 हज़ार हैटेशन सम्पर्क बिजली का ट्रांसफार्मर लगा है जो 6 परिवार के छत से गुजरता है और कभी भी हादसा हो सकता है, शिकायतकर्ता कों अपने पुस्तैनी जमीन पर मकान का निर्माण करवाना है और ट्रांसफार्मर बीच में होने के कारण निर्माण सम्भव नहीं है, उस शिकायत के संबंध में जेई भकला व लाइन मैन शेखर द्वारा मौक़े पर जाँच की गई व शिकायतकर्ता से मोटी रखम की डिमांड की गई, जिसपे शिकायतकर्ता ने विरोध किया और उस के खुन्नस में भकला ऑफिस द्वारा फ़र्ज़ी रिपोर्ट लगायी गई, और सिर्फ पल्लू झाड लिया गया,
शिकायत में यही दर्शाया गया था की ट्रांसफार्मर कही अलग सिफ्ट करवा दीजिये, जिसमे प्रसासन द्वारा सिफ्टिंग के नाम पर मोटी रखम मांगी गई,
क्या थी दूसरी शिकायत, क्या हुवा समाधान
![]() |
| फाइल फोटो: प्रसासन द्वारा जारी आख्या |
दूसरी शिकायत में शिकायतकर्ता द्वारा गांव में पड़े लगभग डेढ़ वर्ष से एक खम्बे कों गढ़वाने की गुजारिश की गई थी जिसमे लगभग 12/15 उपभोक्तावो कों थोड़ी राहत मिलती उसपे भी मौक़े पर शेखर लाइन मैन द्वारा बच्चों के साथ सेल्फी खींचकर फ़र्ज़ी आख्या व फ़र्ज़ी विवाद का नाम देकर रिपोर्ट लगा दी गई, जिसका निस्तारण भी ठंडे बसते में डाल दिया गया,
ब्यूरो रिपोर्ट-
समी अहमद' कबीर
संपादक- K सन्देश 24
तीसरी शिकायत का निस्तारण भी हवा हवाई
तीसरी शिकायत ग्राम के निवासी तुफेल अहमद पुत्र जमील अहमद द्वारा की गई जिसमे बड़े ट्रांसफार्मर की डिमांड व LT कार्यों के संबंधित शिकायत की गई थी जिसको भी फ़र्ज़ी रिपोर्ट लगाकर कर मामले कों ठंडे बसते में डाल दिया गया,


