बहराइच मेडिकल कॉलेज में विधायक के फोन पर नही मिला इलाज शासन ने बैठाई जांच

 

जिला बहराइच के सभी अस्पतालो मैं पहले भ्रष्टाचार 25 वर्षों से जिला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों के नहीं हुई अभी तक ट्रांसफर मुख्य चिकित्सा अधिकारी बने मोन

जनपद बहराइच मैं स्थित महाराजा सुहेल देव मेडिकल कॉलेज में इलाज में लापरवाही और व्यवस्था की शिकायत पर शासन ने सख्त रूप अपनाया है जिले के पयागपुर के विधायक सुभाष त्रिपाठी की  शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग ने  मामले को गंभीरता से लेते हुए उच्चस्तरीय जांच सीमित गठित की गई है 

स्वास्थ्य विभागके प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा के निर्देश पर गठित इस हाई लेबल कमेटी की अध्यक्षता चिकित्सा शिक्षा विभाग के महानिदेशक डीजी डॉक्टर किंजल सिंह करेंगी इस सीमित में स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव कृतिका शर्मा और डा०राम मनोहर लोहिया संस्थान के  प्रोफेसर डा०नीतू सिंह को सदस्य बनाया गया है समिति 15दिन के भीतर अपनी जांच रिपोर्ट शासन को सौपेगी

ब्यूरो रिपोर्ट 

मोहम्मद अरमान रजा कादरी 

मंडल ब्यूरो चीफ देवी पाटन गोंडा 

एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव जरूर साझा करें

और नया पुराने
play_arrow Video diversity_3 Channel login Share Menu