बहराइच शहर के नॉनवेज होटल संचालक और मीट कारोबारी सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंचे



बहराइच शहर के मोहल्ला दरगाह और छावनी जीआईसी के कई मीट दुकानदार और नॉनवेज होटल संचालक लिखित ज्ञापन देने  सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। उन्होंने ज्ञापन में कहा कि स्थानीय पुलिस द्वारा एक महीने के लिए उनकी दुकानों को बंद करने को कहा जा रहा है, जिससे उनकी रोजी-रोटी पर खतरा उत्पन्न हो गया है।

ज्ञापन के मुख्य बिंदु:

- दुकानों को बंद करने का आदेश

: स्थानीय पुलिस द्वारा एक महीने के लिए दुकानों को बंद करने को कहा जा रहा है, जिससे कारोबारियों को भारी नुकसान हो सकता है।

- कांवड़ यात्रा रूट से दूरी

: कारोबारियों का कहना है कि उनकी दुकानें कांवड़ यात्रा रूट पर नहीं हैं, इसलिए उन्हें बंद करने की आवश्यकता क्यूं है।

- रोजी-रोटी पर खतरा: दुकानों को बंद करने से कारोबारियों की रोजी-रोटी पर खतरा उत्पन्न हो गया है, जिससे उनके परिवारों की आजीविका प्रभावित हो सकती है।

ब्यूरो रिपोर्ट 

मोहम्मद अरमान रजा कादरी 

मंडल ब्यूरो चीफ देवी पाटन गोंडा 

एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव जरूर साझा करें

और नया पुराने
play_arrow Video diversity_3 Channel login Share Menu