![]() |
| फाइल फोटो |
इन्डियन बैंक मित्रों ने सी०एस०पी० वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले डीएम को ज्ञापन
कैसरगंज/बहराइच
सी०एस०पी० वेलफेयर एसोसिएशन इकाई द्वारा जिलाधिकारी मोनिका रानी को शुक्रवार को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही एवं बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है।मालूम हो कि दिए गए ज्ञापन में इंडियन बैंक के बैंक मित्रों ने कहा कि विगत 10 से 12 वर्षों से हम सभी भारत सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं व दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सेवा प्रदान करते रहे हैं। वर्तमान समय में बैंक के द्वारा मनमानी तौर पर कमीशन दिया जाता है जिसके कारण हम लोगों की आर्थिक स्थिति अत्यधिक खराब एवं चिंताजनक है यह मौजूदा समय में सरकार के द्वारा सामाजिक सुरक्षा योजना जैसे अटल पेंशन,जीवन ज्योति बीमा योजना,प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का नामांकन करने हेतु मंडलीय कार्यालय के द्वारा ग्राहकों के खातों की लिस्ट जारी कर बिना ग्राहक के सहमति के नामांकन करने के लिए जबरन दबाव बनाया जा रहा है हम सभी के द्वारा इस तरह के कार्यों को मना करने के कारण हम सभी की मानसिक स्थिति बहुत चिंता जनक है एवं अत्यंत खराब है उपरोक्त विषय पर जिलाधिकारी से निवेदन किया है कि बैंक व कंपनी के खिलाफ उचित कार्यवाही करने एवं बैंकों द्वारा किए जा रहे शोषण व आजीविका को बचाने हेतु संगठन द्वारा बड़े आंदोलन किए जाने की चेतावनी भी दी गई है।
ब्यूरो रिपोर्ट
मोहम्मद अरमान रजा कादरी
मंडल ब्यूरो चीफ देवी पाटन गोंडा
