बहराइच - उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जनपद बहराइच के भेड़ियाग्रस्त इलाके में पहुंचे।

 




    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मृतक मासूमों एवं घायलों के परिवार से मिले और सात्वना देते हुए जल्द ही भेड़िये को पकड़े जाने अथवा मार गिराने का आदेश जारी किया।

 पीड़ित परिवारों को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सख्त हिदायत दी और कहा कि भेड़िये का आतंक जल्द समाप्त होनी चाहिए,अगर भेड़िया जिंदा नही पकड़ में आता है तो उसे मार दिया जाए। 

  सख्त लहजे में बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी कीमत पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

 उन्होंने बताया कि 21 टास्क फोर्स का गठन किया गया है पुलिस और वन विभाग की टीम को अलग से तैनात किया गया है। हमला ग्रस्त इलाके में लगातार पेट्रोलिंग करने का निर्देश भी सीएम ने जारी किया।

  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिन जिन लोगों के पास पक्के मकान नही हैं जिनके घरों में शौचायल नही है और जिन घरों में दरवाजे नही है उन्हें तत्काल आवास  शौचालय और दरवाजे लगवाएं जाएं। 

   मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के बाद पीड़ित परिवार काफी संतुष्ट एवं खुश दिखाई पड़े।

 पीड़ित परिवारों ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अब जल्द से जल्द नरभक्षी भेड़िया या तो पकड़ा जाएगा या फिर मार गिराया जाएगा

ब्यूरो रिपोर्ट 

मोहम्मद अरमान रजा कादरी 

मंडल ब्यूरो चीफ देवी पाटन गोंडा 

एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव जरूर साझा करें

और नया पुराने
play_arrow Video diversity_3 Channel login Share Menu