जरवल नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी खुशबू यादव देश का चौथा स्तंभ कहे जाने वाला पत्रकारों से 2 घंटा इंतजार करवाने के बाद भी आखिर में मिलने से किया इनकार



 हम आपको बताते चलें कि यह मामला उत्तर प्रदेश जनपद बहराइच नगर पंचायत जरवल का है

 जहां पर अधिशासी अधिकारी के रूप में खुशबू यादव प्रेजेंट टाइम पर तैनात हैं लेकिन आज पत्रकारों के सामने उनकी दबंगई और अपने पद का गौरव दुरुपयोग पत्रकारों को देखने को मिला एक निहायत गरीब आदमी के जमीनी प्रकरण को लेकर जिसका 1974 से कब्जा और दखल है लेकिन तमाम दौड़ भाग के बाद भी अभी तक सरकारी अभिलेख नगर पंचायत जरवल के रजिस्टर में दर्ज नहीं हुआ है इस मामले को लेकर के मोहम्मद फारूक निवासी जरवल मान्य उच्च न्यायालय इलाहाबाद खंडपीठ लखनऊ का भी दरवाजा खटखटा करके आदेश लेकर के आया आदेश लाने के बावजूद भी अपनी सरकारी और दबंगई के बदौलत और मोहम्मद फारूक से हसद रखने वाले लोगों से ताल मेल करते हुए अधिशासी  अधिकारी खुशबू यादव आज तक नगर पंचायत के रजिस्टर में पंजीकृत नहीं किया है जबकि मोहम्मद फारूक के द्वारा आरटीजीएस ने अधिशासी अधिकारी ने रिपोर्ट लगाया है कि यह जमीन कोई सरकारी जमीन नहीं है और दूसरा व्यक्ति भी उसे जमीन का दावेदार भी नहीं है फिर किस कारण बस मोहम्मद फारूक के कब्जे वाली जमीन को सरकारी अभिलेख में दर्ज क्यों नहीं किया जाता इसी सिलसिले में आज दिनांक 14 अक्टूबर 2025 को पत्रकारों की एक टीम अधिशासी अधिकारी खुशबू यादव से मिलने के लिए उनके कार्यालय जरवल पहुंची चपरासी से कहलाया गया की जाकर के अधिशासी अधिकारी को बतला दो की कुछ पत्रकार आपसे मिलना चाहते हैं चपरासी के बतलाने के बाद 2 घंटा तक अधिशासी अधिकारी ने पत्रकारों को इंतजार करवाया और 2 घंटे के अंदर तीन बार चपरासी द्वारा कहलाया गया कि अधिकारी खुशबू यादव से बतला दो की हम लोगों को इंतजार करते हुए दो घंटा हो गया है लेकिन बार-बार पत्रकारों से यही कहा गया कि हमको अभी टाइम नहीं है इस प्रकार देश का चौथा स्तंभ कहा जाने वाला पत्रकार के साथ अपनी दबंगई वह अपनी कुर्सी के रंग में पत्रकारों के साथ तोहीन की गई एक तरफ उत्तर प्रदेश शासन माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी एवं मान्य उच्च न्यायालय इलाहाबाद खंडपीठ लखनऊ कई बार पेपर में गजट हो चुका है के पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं लेकिन जरवल नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी खुशबू यादव माननीय मुख्यमंत्री के आदेश को एवं मान्य उच्च न्यायालय हाई कोर्ट के आदेशों को तक में रखकर के और अपनी कुर्सी के बदौलत देश के चौथे स्तंभ को ठुकरा रही है

 अब देखना यह है कि यह खबर वायरल होने के बाद जिला अधिकारी महोदय बहराइच एवं शासन उत्तर प्रदेश सरकार ऐसे दबंग और घंमड अपने कुर्सी की राव में पत्रकारों के साथ गलत व्यवहार करने वाले के साथ क्या कार्रवाई होती है

ब्यूरो रिपोर्ट 

मोहम्मद अरमान रजा कादरी 

मंडल ब्यूरो चीफ देवी पाटन गोंडा 

एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव जरूर साझा करें

और नया पुराने
play_arrow Video diversity_3 Channel login Share Menu