एक घंटा के लिए थाना प्रभारी बनाया गया रिजा खान को




मिशन शक्ति फेज 5.0 अभियान के अन्तर्गत 11वीं की छात्रा रिजा खान को 01 घण्टे के लिए बनाया गया थाना प्रभारी फखरपुर 

उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं / बालिकाओं के सुरक्षार्थ व स्वालंबन हेतु चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत पुलिस अधीक्षक बहराइच महोदय के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना फखरपुर  ब्रह्मा गौड़ की उपस्थिति में सरस्वती ज्ञान मंदिर फखरपुर के 11वीं की छात्रा रिजा खान को थाना फखरपुर का एक दिन का थाना प्रभारी बनाया गया । थाना प्रभारी बनकर रिजा खान द्वारा थाने पर जनसुनवाई किया गया तथा प्राप्त प्रार्थना पत्रों की जाँच/आवश्यक कार्यवाही हेतु अधीनस्थों को आदेशित किया गया । इस दौरान स्कूल की सभी छात्राओं को थाने की कार्यप्रणाली, FIR पंजीकरण की प्रक्रिया और समस्त रजिस्टरों के बारे में जानकारी की गई

 साथ ही छात्राओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों जैसे- एम्बुलेंस सेवा-108, चाइल्ड लाइन-1098, स्वास्थ्य सेवा-102, महिला हेल्पलाइन-181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076 तथा सार्थक और सकारात्मक चर्चा कर गुड टच, बैड टच के बारे में, घरेलू हिंसा के बारे में, आदि सहित कानूनी प्रावधानों एवं उनके अधिकारों इत्यादि के बारें में चर्चा करते हुए शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं के विषय में जानकारी दी गई। साथ ही आश्वस्त किया कि महिलाएँ एवं बालिकाएँ निडर होकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं और पुलिस सदैव उनकी सुरक्षा हेतु तत्पर है। ऐसे कार्यक्रमों का उद्देश्य छात्राओं/बालिकाओं में अपने जीवन में ऊंची उड़ान भरने के लिए सकारात्मक सोच विकसित करना है, जिससे वह समाज में एक सशक्त नारी शक्ति बनकर समाज के साथ समान हिस्सेदारी से मिलकर विकसित समाज बनाती

ब्यूरो रिपोर्ट 

मोहम्मद अरमान रजा कादरी 

मंडल ब्यूरो चीफ देवी पाटन गोंडा 

एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव जरूर साझा करें

और नया पुराने
play_arrow Video diversity_3 Channel login Share Menu