बहराइच भरथापुर में हुए नाव हादसे में लापता लोगों की तलाश के लिए सातवें दिन भी रेस्क्यू अभियान जारी है।

 

मंगलवार को एनडीआरएफ की टीम को एक और शव हुआ बरामद

बहराइच सुजौली क्षेत्र अंतर्गत कतर्नियाघाट के घने जंगल और नदी  के बीच बसे भरथापुर गांव में छह दिन पूर्व हुए नाव हादसे में आठ लोग लापता थे

 लगातार रेस्क्यू के बाद रविवार को दो शव घाघरा नदी के डाउन स्टीम में बरामद हुए थे। इसके बाद सोमवार को कोई सफलता हाथ नही लगी

 मंगलवार दोपहर को एनडीआरएफ की रेस्क्यू टीम को एक और सफलता हाथ लग गई है। लापता 6 लोगों में से एक का शव बरामद हुआ है। थानाध्यक्ष सुजौली प्रकाश चंद्र शर्मा ने बताया है कि शव की पहचान परिजनों से कराने पर शव लापता गांव निवासी शिवम (11) पुत्र राम नरेश का बताया जा रहा है। 

एनडीआरएफ के टीम कमांडर धीरेंद्र सिंह ने बताया कि शव घाघरा बैराज से डाउन स्टीम की ओर 5 किलोमीटर दूर नदी में बरामद हुआ है। जहां शव मिला है वहां से घटनास्थल की दूरी करीब 10 किलोमीटर है। शव को पुलिस टीम ने कब्जे में ले लिया है जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है


ब्यूरो रिपोर्ट 

मोहम्मद अरमान रजा कादरी 

मंडल ब्यूरो चीफ देवी पाटन गोंडा 

एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव जरूर साझा करें

और नया पुराने
play_arrow Video diversity_3 Channel login Share Menu