हजरत शहीद अरशद शाह रह.अलै. की बारगाह मे उमड़ी जायरीनो की भीड़

 धूमधाम से सम्पन्न हुवा, कोठवल का उर्स

आस्ताना : हजरत शहीद अरशद शाह रह.अलै.


हजरत शहीद अरशद शाह रह.अलै. की बारगाह मे उमड़ी जायरीनो की भीड़


कोठवल खुर्द / फखरपुर 


जनपद बहराइच के फखरपुर इलाके के कोठवल खुर्द मे हजरत शहीद अरसद शाह रह.अलै. की बारगाह मे आज उर्स मुबारक़ बड़ी धूम धाम से मनाया गया, जिसमे दूर दराज के कव्वाल शामिल हुए -

फ़ैजाबाद से महिला कव्वाला उजमानाज व फ़ैजाबाद से ही पुरुष कव्वाल रिजवान चिस्ती द्वारा जबरदस्त जवाबी कव्वाली का प्रोग्राम किया गया,


सभी कमेटी सदस्यों की सामूहिक मेहनत से उर्स हुवा सफल


मेले मे दिनांक 02 नवंबर से रौनक देखने को मिली, उर्स मुबारक़ 3 दिवस का रहा है, आज आखिरी दिन उर्स का समापन हुवा, अहल ए कमेटी के सदस्यों द्वारा सामूहिक जिम्मेदारी देखने को मिली, और हजरत शहीद अरशद शाह रह.अलै. के मुरीदो के चेहरे पर खुशी की झलक दिखी -


ये मेला ( उर्स ) आपसी सौहार्द को मजबूती देता है : अकबर अली अलगू ( उर्स कमेटी अध्यक्ष )


पत्रकार समी अहमद कबीर से बात करते हुए उर्स कमेटी के अध्यक्ष अकबर अली अलगू ने जानकारी दी, कि ये उर्स आसपास के गांवो मे भाईचारे को मजबूत करता है और आपसी सौहार्द को बढ़ावा देता है, हम सभी सदस्यों व जायरीनो का खैर मखदम व सुक्रिया पेश करते है,


उर्स को सफल बनाने मे प्रसासन का पूरा रहा सहयोग


मेला कमेटी के सदस्यों ने जानकारी देते हुए मीडिया कर्मी समी अहमद कबीर को बताया कि पहली बार ऐसा हुवा है कि तहसील कैसरगंज व थाना फखरपुर पुलिस विभाग द्वारा प्राप्त परमिसन के बाद कड़ी सुरक्षा का बंदोबस्त किया है जिसमे थाना फखरपुर के हल्का SI मानिकराज यादव, व लोकप्रिय सिपाही शशिकान्त गुप्ता व दो अन्य जवानों द्वारा पूरी निगरानी कि गई, और मेला को सफलता देने मे अहम योगदान रहा,


नौजवानो ने जिम्मेदारी बखूबी निभाई व उर्स सम्पन्न करवाने मे अहम योगदान दिया : संचालक इक़बाल अहमद


पत्रकार बन्धुवो से राब्ता करते हुए मेला संचालक़ व संस्थापक इक़बाल अहमद ने बताया कि मेला कमेटी के सदस्य - अकबर अली अलगू, सद्दाम अली, कुर्बान अली, खुर्शीद, विपिन सिंह, सरदार सिंह, सतरोहन यादव, भूरे, हाजी समद,मिट्ठू, व कई सदस्यों का अहम योगदान रहा,मै सभी सदस्यों का तहेदिल से सुक्रिया पेश करता हु

एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव जरूर साझा करें

और नया पुराने
play_arrow Video diversity_3 Channel login Share Menu