इंडियन रिपोर्टस एसोसिएशन द्वारा उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार को मिला सम्मान
![]() |
| फाइल फोटो : राशिद अली- प्रदेश अध्यक्ष- IRA |
![]() |
| सम्मानित सर्टिफिकेट - प्रतलिपि |
नानपारा - बहराइच ( उत्तर प्रदेश )
ब्यूरो रिपोर्ट - समी अहमद कबीर ( संपादक )
कस्बा के मोहल्ला पुरानी बाजार के मूल निवासी और लम्बे समय से पत्रकारिता क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाने वाले वरिष्ठ पत्रकार और इंडियन रिपोर्ट्स एसोसियेशन के प्रदेश अध्यक्ष राशिद अली को पत्रकारिता के क्षेत्र में किए गए कार्यों को देखते हुए उन्हें:ईरा एक्सलेंस अवार्ड: से सम्मानित किया गया है इससे जिले के पत्रकारों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है बताते चलें कि राशिद अली कई वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में निष्पक्ष रूप से काम कर रहे हैं इसी को देखते हुए देश के सबसे बड़े पत्रकार संघ इंडियन रिपोर्ट्स एसोसियेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव भारद्वाज और राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद जहांगीर ने ईरा एक्सलेंस अवार्ड के लिए उनका चयन किया और उन्हें ईरा एक्सलेंस अवार्ड से सम्मानित किया है 30/12/2025 को नई दिल्ली में इस अवार्ड के लिए राशिद अली का चयन किया है श्री अली को ईरा एक्सलेंस अवार्ड से सम्मानित किए जाने पर ईरा प्रदेश उपाध्यक्ष समी अहमद उर्फ कबीर, प्रदेश मुख्य संगठन सचिव जिब्राइल खान, प्रदेश सचिव अरशद हुसैन, आर के विश्वकर्मा, मंडल अध्यक्ष शकील अहमद, मंडल उपाध्यक्ष डॉ वकील खान, प्रदेश सचिव असलम खान, पत्रकार अहमद हुसैन, सुमन राय, अकील अहमद, डॉ गुलाम अब्दुल कादिर, वसीम अहमद, प्रदेश सचिव ईरा मोहम्मद तकदीश हाशमी, मटेरा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी मोहम्मद शादाब खान, आदि लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है
.jpg)
