कक्षा 12 और 10 के टॉपर्स नियति देवी आर्य और जीशान को पुरस्कार देकर सम्मान किया गया साथ ही साथ आए हुए मुख्य अतिथि व अभिभावकों को मालार्पण द्वारा सम्मानित किया गया साथ ही साथ 25 दिसंबर 2025 को हुए मीनिंग कंपटीशन में प्रथम पांच स्थान पर आए हुए विद्यार्थियों को घड़ी देकर व अन्य 16 विद्यार्थियों को मेडल पहनाकर अतिथियों द्वारा विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया जिसमें पत्रकार मोहम्मद अरमान भी मोजूद रहें डायरेक्टर मास्टर समीर अहमद सक्सेस अकैडमी गजाधरपुर
ब्यूरो रिपोर्ट
मोहम्मद अरमान
मंडल ब्यूरो चीफ देवी पाटन गोंडा
