31 मार्च को होगा हजरत सैय्यद सालार मसऊद गाज़ी (रह0)के1015 वें सालाना उर्स के अवसर पर नातिया मुशायरा

31 मार्च को होगा हजरत सैय्यद सालार मसऊद गाज़ी (रह0)के1015 वें सालाना उर्स के अवसर पर  नातिया मुशायरा 
File Photo credit by google
File Photo


हजरत सैय्यद सालार मसऊद गाज़ी (रह0)के1015 वें सालाना उर्स के अवसर पर  30 मार्च को दरगाह शरीफ मे आल इण्डिया नातिया मुशायरा और 31मार्च को महफ़िल ए शमा क़व्वाली

बहराइच

हज़रत सैय्यद सालार मसऊद गाज़ी (रह0 ) के 1015 वें पांच रोज़ा सालाना उर्स के मौके पर 30 मार्च शुक्रवार को नातिया मुशायरे का आयोजन किया गया है जिसमे बाहरी शायरों के अलावा स्थानीय शायर भी अपना नातिया कलाम पेश करेंगें
File Photo credit by Google

कन्वीनर मुशायरा मक़सूद अहमद रायनी व तारिक़ बहराइची ने बताया कि मशहूर शायर असर बहराइची की अध्यक्ष्ता में 30 मार्च को रात 08 बजे दरगाह शरीफ नाल दरवाजे के सामने होने वाले इस नातिया मुशायरे में बाहरी शायरों में वासिफ फारुकी, डाक्टर हिमायत जायसी, महताब हैदर शफी पूरी,नाज़ प्रतापगढ़ी,असद आज़मी,अंसार सीता पूरी,फारूक आदिल लखनवी,इशरत तालगावी,आमिल अंसारी,रहीम चिश्ती,वक़ार काशिफ,रियाज़ शफीपुरी,जुबेर इदरीसी,शकील बिल्हौरवी,शादाब सरल,आफाक अंजुम के अलावा कई दूसरे शायर नात व मनक़ब्त का नज़राना पेश करेंगें   
वीडियो बहराईच दरगह शरीफ
मक़सूद अहमद रायनी व तारिक़ बहराइची ने बताया कि नातिया मुशायरे के निजामत की जिम्मेदारी मुख़्तार माशूम आज़मी अंजाम देंगें

मक़सूद रायनी ने बताया कि उर्स की तक़रीब के दूसरे दिन 31 मार्च  शनिवार को आस्ताने पर महफ़िल ए शमा (क़व्वाली का शानदार प्रोग्राम रख्खा गया है जिसमे तस्लीम आरिफ बदायूनी एण्ड पार्टी अपना कलाम पेश करेंगें सोशल रिपोर्ट

आप हमें फेसबुक और ट्विटर इंस्टाग्राम पर भी फॉलो कर सकते हो
Furkan S Khan

देश दुनिया में रह रहे भारतीय प्रवासियों से सम्बंधित समाचार, यहां मुख्य रूप से सऊदी अरब एवं गल्फ देशों में रह रहे भारतीय प्रवासियों से सम्बंधित हिन्दी भाषा में समाचार एवं शायरी प्रकाशित की जाती है, ताजा अपडेट के लिए बनें रहे हमारे साथ, (मूड क्यों है आप का खराब हमें फॉलो करें न जनाब) facebook twitter instagram youtube

एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव जरूर साझा करें

और नया पुराने
play_arrow Video diversity_3 Channel login Share Menu