कर्नाटक विधानसभा चुनाव में 40 उम्मीदवार उतार सकती है आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में 40 उम्मीदवार उतार सकती है आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन


कर्नाटक में विधानसभा चुनावों की तारीखों के ऐलान होने के साथ ही राजनीतिक बिसात का भी बिछना शुरू हो गया है. आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन Aimim की और से 40 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी चल रही है.


Aimim प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, पार्टी की कर्नाटक इकाई से चुनावी रणनीति तय करने के लिए गुरुवार को मुलाकात करेंगे Aimim नेता ने बताया कि हमें जेडी (एस) की तरफ से गठबंधन के मामले में अभी तक कोई संकेत नहीं मिला है. उन्होंने हमसे राज्यसभा चुनाव तक इंतज़ार करने को कहा था. हम 40 उम्मीदवारों को मैदान में उतारने पर विचार कर रहे हैं. 

How To Download Facebook Deta फेसबुक डेटा कैसे डाऊनलोड करें 👇

बताया जा रहा है कि जेडी (एस) ने पहले ही बसपा के साथ गठबंधन कर लिया है. हालाँकि ओवैसी की पार्टी का प्रमुख वोट मुस्लिम, दलित और वोक्कलिगा है. ऐसे में जेडी (एस) की अब भी Aimim से बातचीत चल रही है. ऐसे में यह गठजोड़ सीधे तौर पर कांग्रेस के वोट पर प्रभाव डालेगा.


सीमेंट वालो ने तो अब हद ही करदी देखे वीडियो को अंत तक 🤣

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने पिछले हफ्ते अपने पारंपरिक वोट बैंक को मजबूत करने के लिए जेडी (एस) पर धावा बोला था, जिस पर कि देवेगौड़ा की पार्टी की नज़र है

अगर आप के पास भी एटीएम है तो वीडियो जरूर देखें 👇


बता दें कि कर्नाटक में 12 मई को चुनाव होंगे और मतगणना 15 मई को होगी. Aimim ने पिछले पांच सालों में तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के बाहर  अपने प्रभाव क्षेत्र को बढ़ाने की कोशिश की है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में ये कुछ सीटें जीतने में भी सफल रही है साभार वौइस् हिंदी

आप हमें ट्विटर और इंस्टाग्राम & फेसबुक पर भी फॉॉलो कर सकते हो
Furkan S Khan

देश दुनिया में रह रहे भारतीय प्रवासियों से सम्बंधित समाचार, यहां मुख्य रूप से सऊदी अरब एवं गल्फ देशों में रह रहे भारतीय प्रवासियों से सम्बंधित हिन्दी भाषा में समाचार एवं शायरी प्रकाशित की जाती है, ताजा अपडेट के लिए बनें रहे हमारे साथ, (मूड क्यों है आप का खराब हमें फॉलो करें न जनाब) facebook twitter instagram youtube

एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव जरूर साझा करें

और नया पुराने
play_arrow Video diversity_3 Channel login Share Menu