खैरा बाजार प्रकरण में मुसलमानों पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर फसाना चाहता है प्रसाशन ~ Fakharpur News

जिला बहराईच खैरा बाजार प्रकरण में एक विवादित वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे बताया जा रहा है भारत विरोधी नारे लगाए गए हैं पाकिस्तान जिंदाबाद हिंदुस्तान मुर्दाबाद के यदि ऐसा कोई नारा लगाया गया है तो बिल्कुल भी रहम नही होना चाहिए अपराधियों के साथ
फखरपुर फ़ाइल फ़ोटो

अब आते हैं मुद्दे पर जो विवादित वीडियो वायरल हो रहा उसे गौर से सुनये उसमे साफ सुनाई दे रहा है “नारे तकबी अल्लाह हु अकबर या हुसैन इस्लाम जिन्दाबाद हिंदुस्तान जिन्दाबाद” ये नारा साफ सुनाई दे रहा है फिरभी वीडियो की जांच होनी चाहिए क्या वो वीडियो में पाकिस्तान के नारे लगाए गए हैं यदि यह वीडियो सच है तो उन सभी पर कार्रवाई करें न कि केवल एक तरफा मुसलमानों पर ही कार्रवाई करें ताली एक हाथ से नही बजती है खैर

यह सब मामला 20 अकटुबर का है मूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान आपस में दो गुटों में झडफ़ हो गयी थी बाद में वीडियो वायरल हुआ कि पाकिस्तान के नारे लगाए गए हैं अब सवाल उठता है प्रसाशन के ऊपर की जब वो पाकिस्तान के नारे लगा रहे थे तो प्रसाशन कहाँ था जो अब प्रसाशन बिना पड़ताल किये ही उन सब मुसलमानों पर देशद्रोह का मुकदमा लगाकर फ़साना चाहता है

भारत में मुसलमानों के खिलाफ ये एक नया फितना निकाला है कि कोई बहाना जब न मिले बस पाकिस्तान के नारे लगाने के इल्जाम में डाल दो मेरा सवाल है क्या जरूरी है मुस्लिम ने ही देश विरोधी नारे लगाए हों हो सकता है मुस्लिमों को फसाने के लिए कोई दूसरा भी लगा सकता है क्या प्रसाशन यह तय कर चुका है कि बिना जांच पड़ताल शुरू किए ही मुस्लिमों पर देशद्रोह का मुकदमा पंजीकृत कर दिया जाए

श्रीमान जी जिस जिद्दत से 20 अकटुबर को फखरपुर में हिन्दू युववाहनी के लोग सोशल मीडिया पर इस्लाम और क़ुरान मुसलमान को गाली दे रहे थे और कहीं होता तो उससे दंगा हो जाता फिर भी फखरपुर के मुसलमानों ने संहजदारी से काम लिया दंगे को हवा नही देने दी

भाई साहब मुल्क तुम्हारे आकाओं की बदौलत नही जमुरियात से चलता है आप अपने आकाओं को खुश करने के लिए जो मुसलमानों के साथ कर रहें है वो कभी आप के भी बच्चे भूकतेंगे...


Heena Sheikh

हेल्लो दोस्तों अच्छी अच्छी शायरी और कहानी पढ़ने के लिए जुडें हमसे मैं यहां अच्छी अच्छी शायरी और नए नए फेसबुक व्हाट्सएप्प स्टेटस डालती हूँ फेसबुक @HeenaBrh

एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव जरूर साझा करें

और नया पुराने
play_arrow Video diversity_3 Channel login Share Menu