फखरपुर सोशल मीडिया पर मुस्लिम समुदाय पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले हुवे ग्रिफ्तार

फखरपुर सोशल मीडिया पर मुस्लिम समुदाय को अश्लील गालियां देने वाले हुवे गिरफ्तार

“फखरपुर 20 अकटुबर को इस्लाम और मुसलमानों पर अभद्र टिप्पणी करने वाले युवाओं को पुलिस ने 22 अकटुबर देर शाम को ग्रिफ्तार कर लिया फखरपुर पुलिस की पूछताछ में आलोक सिंह तथा और अन्य युवाओं ने अपनी गलती मानी है और सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर युवाओं ने माफी मांगी बाद में पुलिस ने उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया बाद में आलोक सिंह ने फेसबुक पोस्ट कर कहा कि मेरा एकाउंट हैक हो गया था”

 "ट्वीट फुरकान एस खान"


 गौरतलब है 20 अकटुबर को हिन्दू युववाहनी के लोगों ने प्रसाशन तथा इस्लाम और मुसलमानों पर जम कर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिससे नाराज फखरपुर के मुस्लिम युवाओं ने बहराईच पुलिस उत्तर प्रदेश पुलिस को ट्विटर के माध्यम से अपना कड़ा विरोध किया था 


"बहराईच पुलिस की ट्वीट"




"फखरपुर युवाओं की ट्वीट"




 "फेसबुक पोस्ट"


Gaon Ki Ladki

देश दुनिया की तमाम नई नई हिंदी उर्दू शायरी व दुनिया भर के खूबसूरत फोटोज देखने और पढ़ने के लिए मुझे फॉलो करें फेसबुक @LifeinSafar नाम " गांव की लड़की "

एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव जरूर साझा करें

और नया पुराने
play_arrow Video diversity_3 Channel login Share Menu