928 घर के आबादी वाले ग्राम घसीपुर में प्रधान ने किया 50 लाख का घोटाला

जिला बहराईच के विकास खंड फखरपुर में हुवे सरकारी काम काज की जानकारी देख रहा था होश उड़ गए कोटेदार और प्रधान के घोटाला देख कर सबसे ज्यादा घोटाला ग्राम घसीपुर में हुआ है

यहां घसीपुर के प्रधान जी एक ही व्यक्ति को विना छानबीन के ही तीन बार शौचालय दिए हुवे हैं ब्लॉग में उन सबका नाम नही सार्वजनिक करना चाहता हूँ और तो और सरकारी आवास भी एक व्यक्ति को दो बार मिल चुका है


यूं कहो कि यहां प्रधान जी ने अपने ही समर्थक को दिए हैं सरकारी आवास तथा शौचालय फखरपुर के ग्राम घसीपुर में जिन लोगों को सरकारी आवाज तथा शौचालय मिलना चाहिए था उनका नाम तक नही है


“ग्राम घसीपुर प्रधान ने सड़क नाली मरम्मत का हवाला देकर  78 लाख 57 हजार रुपये निकाल चुके हैं फखरपुर इलाहाबाद बैंक के पीछे रास्ता निर्माण का हवाला देकर लाखों रुपया निकाला गया है जब इस बात को ग्रामीणों से पूछा गया की यहां रोड का निर्माण बता कर पैसे निकाला गया है तो ग्रामीण प्रधान पर भड़क गए कहने लगे यहां यो कभी काम ही नही हुआ है । ऐसे ही 30 कामों की लिस्ट है जो काम हुआ ही नही है और पैसे निकल चुके हैं”

ग्राम घसीपुर में कुल 928 घर है 2011 की जनगणना के मुताबिक यहां की कुल आबादी 5968 है यहां की प्रधान साजिया बेगम हैं प्रधान का कार्य उनके पति बछछन खान संभालते हैं अब सवाल ये है कि 926 घर की आबादी वाले ग्राम घसीपुर में 78 लाख 57 हजार रुपया कहाँ चला गया जो इसका कलेक्टर साहब ने निरीक्षण तक नही किया

बीते दिनों प्रधान के काम काज करने की शिकायत की गयी थी आला अधिकारियों से पर प्रधान का सारा मामला सेट है अधिकारियों से इस लिए काम नही होता है

गौरतलब है इस बार घसीपुर निवासी फुरकान एस खान ने पंचायत देबेलोपमेंट को शिकायत की थी और घसीपुर में हुवे काम काज की जांच करने की मांग भी की थी पंचायत देबेलोपमेंट की तरफ से आश्वासन मिला है कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी

जानकारी नीचे देखे



Furkan S Khan

देश दुनिया में रह रहे भारतीय प्रवासियों से सम्बंधित समाचार, यहां मुख्य रूप से सऊदी अरब एवं गल्फ देशों में रह रहे भारतीय प्रवासियों से सम्बंधित हिन्दी भाषा में समाचार एवं शायरी प्रकाशित की जाती है, ताजा अपडेट के लिए बनें रहे हमारे साथ, (मूड क्यों है आप का खराब हमें फॉलो करें न जनाब) facebook twitter instagram youtube

एक टिप्पणी भेजें

अपना सुझाव जरूर साझा करें

और नया पुराने
play_arrow Video diversity_3 Channel login Share Menu